Get App

Hot Stocks Today: एक सरकारी कंपनी और ये दो बैंक आपको कुछ ही दिन में कर देंगे मालामाल, अभी लगाना होगा दांव

Hot Stocks Today: पिछले कुछ दिनों में मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। हालांकि, मार्केट के प्रमुख सूचकांक अपने ऑल-टाइम हाई से बहुत दूर नहीं हैं। यह मार्केट के स्टेंथ के बारे में बताता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 15, 2024 पर 11:11 AM
Hot Stocks Today: एक सरकारी कंपनी और ये दो बैंक आपको कुछ ही दिन में कर देंगे मालामाल, अभी लगाना होगा दांव
Hot Stocks Today:बुल्स ने अपनी ताकत दिखाई है। बुल्स की ताकत से यह सूचकांक 45,000 के अपने सपोर्ट लेवल को बचाए रखने में कामयाब रहा है।

Hot Stocks Today: Nifty में 14 फरवरी को काफी उतार-चढ़ाव रहा। हालांकि, कमजोर शुरुआत के बाद यह संभलने में कामयाब रहा। 21,850 के लेवल को पार करने के बाद मार्केट में अच्छी तेजी दिखेगी। ऐसे में यह 22,200 की तरफ बढ़ने की कोशिश करेगा। निफ्टी के लिए सपोर्ट 21,700 पर दिख रहा है। जहां तक बैंक निफ्टी की बात है तो बुल्स ने अपनी ताकत दिखाई है। बुल्स की ताकत से यह सूचकांक 45,000 के अपने सपोर्ट लेवल को बचाए रखने में कामयाब रहा है। इसके लिए 45,500 पर सपोर्ट है, जो बुल्स के लिए एक कुशन होगा। इसका नेक्स्ट टारगेट 46,500 दिख रहा है। अगर यह इस लेवल के ऊपर बने रहने में कामयाब हो जाता है तो यह 48,000 की तरफ कदम बढ़ा सकता है।

LKP Securities में सीनियर टेक्निकल एवं डेरिवेटिव एनालिस् कुणाल शाह का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है:

GAIL India

इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 176 रुपये है। इसमें 165 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 190/200 रुपये है। Gail India के शेयरों पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 14 फीसदी कमाई हो सकती है। इस स्टॉक ने स्ट्रॉन्ग अपवॉर्ड ट्रेंड दिखाया है। डेली चार्ट पर यह लगातार हायर हाई और हायर लो बनाता दिखा है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI ने हाल में एक पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखाया है, जिससे खरीदारी का संकेत मिलता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें