Get App

Hot Stocks Today : बैंक ऑफ इंडिया, Tata Communications और UBI के स्टॉक्स में 2-3 हफ्तों में हो सकती है 19% तक कमाई

Hot Stocks Today : निफ्टी अगर पहले रेसिस्टेंस को पार कर जाता है तो दूसरा रेसिस्टेंस करीब 19,642 लेवल पर है, जहां 20-डे SMA स्थित है। मार्च 2023 से रैली की शुरुआत के बाद 2 अगस्त को पहली बार 20-डे SMA टूटा (breach) था। इसलिए 20-डे SMA का पिछला सपोर्ट अब रेसिस्टेंस लेवल बन सकता है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Aug 16, 2023 पर 9:58 AM
Hot Stocks Today : बैंक ऑफ इंडिया, Tata Communications और UBI के स्टॉक्स में 2-3 हफ्तों में हो सकती है 19% तक कमाई
Hot Stocks Today : अगर निफ्टी 19,650 को पार कर जाता है तो ट्रेडर्स को अपने शॉर्ट पॉजिशन काट (Cut) देने चाहिए। 19,650 के ऊपर जाने पर हम निफ्टी के 19,991 के ऑल-टाइम हाई लेवल की तरफ बढ़ते देख सकते हैं। निफ्टी ने 14 अगस्त को 19,257 पर जो लो बनाया था, वह अब इसके लिए सपोर्ट बन जाएगा।

Hot Stocks Today : Nifty 14 अगस्त को दोपहर से पहले 19,257 के लो लेवल तक गिर गया था। उसके बाद 50-DMA पर सपोर्ट लेने के बाद इसमें रिकवरी आई। डेली चार्ट पर यह बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न के साथ हरे निशान में बंद हुआ। हैमर कैंडलस्टिक का बनना बुलिश ट्रेंड्स के पलटने (reversal) का पहला संकेत है। हालांकि, इसकी पुष्टि तभी होगी जब निफ्टी अहम रेसिस्टेंस लेवल को पार कर जाएगा, जो डाउनवार्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से सामने आया है। यह ट्रेंडलाइन रेसिस्टेंस 19,600 पर है। निफ्टी के लिए दूसरा रेसिस्टेंस करीब 19,642 लेवल पर है, जहां 20-डे SMA स्थित है। मार्च 2023 से रैली की शुरुआत के बाद 2 अगस्त को पहली बार 20-डे SMA टूटा (breach) था। इसलिए 20-डे SMA का पिछला सपोर्ट अब रेसिस्टेंस लेवल बन सकता है।

हम 19,600-19,650 की रेंज को निफ्टी के लिए स्ट्रॉन्ग सपोर्ट के रूप में देख सकते हैं। अगर निफ्टी 19,650 को पार कर जाता है तो ट्रेडर्स को अपने शॉर्ट पॉजिशन काट (Cut) देने चाहिए। 19,650 के ऊपर जाने पर हम निफ्टी के 19,991 के ऑल-टाइम हाई लेवल की तरफ बढ़ते देख सकते हैं। निफ्टी ने 14 अगस्त को 19,257 पर जो लो बनाया था, वह अब इसके लिए सपोर्ट बन जाएगा। जब तक निफ्टी इस लेवल के नीचे नहीं जाता है ट्रेडर्स को एग्रेसिव शॉर्ट पॉजिशंस नहीं बनाने की सलाह है।

यह भी पढ़ें : कौन बनेगा करोड़पति : जानिए उम्र 60 साल पहुंचने तक आप कैसे तैयार कर सकते हैं करोड़ों रुपये का रिटायरमेंट फंड

HDFC Securities के सीनियर टैक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजनी का मानना है कि मार्केट की मौजूदा स्थिति में निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें