Hot Stocks Today : Nifty 14 अगस्त को दोपहर से पहले 19,257 के लो लेवल तक गिर गया था। उसके बाद 50-DMA पर सपोर्ट लेने के बाद इसमें रिकवरी आई। डेली चार्ट पर यह बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न के साथ हरे निशान में बंद हुआ। हैमर कैंडलस्टिक का बनना बुलिश ट्रेंड्स के पलटने (reversal) का पहला संकेत है। हालांकि, इसकी पुष्टि तभी होगी जब निफ्टी अहम रेसिस्टेंस लेवल को पार कर जाएगा, जो डाउनवार्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से सामने आया है। यह ट्रेंडलाइन रेसिस्टेंस 19,600 पर है। निफ्टी के लिए दूसरा रेसिस्टेंस करीब 19,642 लेवल पर है, जहां 20-डे SMA स्थित है। मार्च 2023 से रैली की शुरुआत के बाद 2 अगस्त को पहली बार 20-डे SMA टूटा (breach) था। इसलिए 20-डे SMA का पिछला सपोर्ट अब रेसिस्टेंस लेवल बन सकता है।