Hot Stocks Today : Nifty में लगातार दूसरे दिन 25 अक्टूबर को बिकवाली दबाव देखने को मिला। इससे यह 19,200 के अहम सपोर्ट लेवल के नीचे बंद हुआ। निफ्टी अब अपने अहम मूविंग एवरेजेज से नीचे आ गया है, जिससे इसमें बेयरिश ट्रेंड का संकेत मिलता है। अब Nifty के लिए 19,000 पर सपोर्ट है। पुट ऑपशन में ओपन इंटरेस्ट के हाई लेवल में कमी आई है। निफ्टी के लिए रेसिस्टेंस अब 19,250-19,300 लेवल पर है। 25 अक्टूबर के ट्रेडिंग सेशन में इस लेवल पर अच्छी कॉल राइटिंग दिखी। बैंक निफ्टी पर बेयर्स का नियंत्रण दिख रहा है। मार्केट का ओवरऑल सेंटिमेंट बेयरिश है, जिससे 'तेजी में बिकवाली' की स्ट्रेटेजी सही रहेगी। बैंक निफ्टी के लिए 43,500 पर रेसिस्टेंस दिख रहा है। बिकवाली का दबाव बढ़ने पर यह सूचकांक गिरकर 42,000 तक आ सकता है। यह इसका लंबी अवधि का सपोर्ट लेवल रहा है।