Get App

Hot Stocks Today : आईआरसीटीसी, India Glycols और जुबिलेंट फार्मोवा के स्टॉक्स में दिख रहे 16% तक कमाई के मौके

Hot Stocks Today : निफ्टी अभी अपने 50-डे EMA (19,285) सपोर्ट के आसपास बना हुआ है। यह 20 जुलाई को 19,991 के अपने ऑल-टाइम हाई से करीब 700 अंक नीचे है। निफ्टी में इस करेक्शन (गिरावट) के दौरान स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 29, 2023 पर 9:46 AM
Hot Stocks Today : आईआरसीटीसी, India Glycols और जुबिलेंट फार्मोवा के स्टॉक्स में दिख रहे 16% तक कमाई के मौके
Hot Stocks Today : अब निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक अपने-अपने ऑल-टाइम हाई से करीब 2 फीसदी दूर रह गए हैं। NSE500 के 83 फीसदी से ज्यादा स्टॉक्स में उनके 200-DMA से ऊपर कारोबार हो रहा है। इससे मार्केट में मजबूत सेंटिमेंट का पता चलता है।

Hot Stocks Today : Nifty  में दो दिन से जारी गिरावट का सिलसिला 28 अगस्त को रुक गया। अच्छे विदेशी संकेतों से यह 40.3 अंक मजबूत 19,306.1 पर बंद हुआ। ट्रेडिंग वॉल्यूम हाल के औसत के मुकाबले कम रहा। मार्केट के दूसरे सूचकांकों में निफ्टी से ज्यादा उछाल देखने को मिला। चढ़ने और गिरने वाले स्टॉक्स का अनुपात 1:1 से ज्यादा रहा। निफ्टी अभी अपने 50-डे EMA (19,285) सपोर्ट के आसपास बना हुआ है। यह 20 जुलाई को 19,991 के अपने ऑल-टाइम हाई से करीब 700 अंक नीचे है। निफ्टी में इस करेक्शन (गिरावट) के दौरान स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा।

अब निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक अपने-अपने ऑल-टाइम हाई से करीब 2 फीसदी दूर रह गए हैं। NSE500 के 83 फीसदी से ज्यादा स्टॉक्स में उनके 200-DMA से ऊपर कारोबार हो रहा है। इससे मार्केट में मजबूत सेंटिमेंट का पता चलता है। कुछ अलग-अलग स्टॉक्स में ट्रेडिंग के अच्छे मौके दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Adani group की बढ़ सकती है मुश्किलें, SEBI की जांच में डिस्क्लोजर नियमों के उल्लंघन का आया मामला: रिपोर्ट

निफ्टी के लिए 19,500-19,600 का बैंड स्ट्रॉन्ग रेसिस्टेंस जोन है। निफ्टी के लिए 19,050-19,100 की रेंज में सपोर्ट दिख रहा है। जब तक यह 19,050-19,600 के बैंड से बाहर नहीं निकल जाता है, इसमें कंसॉलिडेशन देखने को मिल सकता है। हालांकि, इस कंसॉलिडेशन फेज में हमें कई मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। अगर सेक्टर की बात करें तो आने वाले दिनों में रेलवे, इंफ्रा, फार्मा, मीडिया और पीएसयू का प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें