Hot Stocks Today : Nifty में दो दिन से जारी गिरावट का सिलसिला 28 अगस्त को रुक गया। अच्छे विदेशी संकेतों से यह 40.3 अंक मजबूत 19,306.1 पर बंद हुआ। ट्रेडिंग वॉल्यूम हाल के औसत के मुकाबले कम रहा। मार्केट के दूसरे सूचकांकों में निफ्टी से ज्यादा उछाल देखने को मिला। चढ़ने और गिरने वाले स्टॉक्स का अनुपात 1:1 से ज्यादा रहा। निफ्टी अभी अपने 50-डे EMA (19,285) सपोर्ट के आसपास बना हुआ है। यह 20 जुलाई को 19,991 के अपने ऑल-टाइम हाई से करीब 700 अंक नीचे है। निफ्टी में इस करेक्शन (गिरावट) के दौरान स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा।