Get App

Hot Stocks Today : भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और Torrent Power के स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में हो सकती है अच्छी कमाई

Hot Stocks Today : Nifty 28 जुलाई को 19,650 के करीब बंद हुआ। हाल में आई तेजी के बाद इस करेक्शन की उम्मीद की जा रही थी। तकनीकी रूप से मार्केट थकान के बाद अभी सांस लेने की कोशिश कर रहा है। चार्ट स्ट्रक्चर आगे पॉजिटिव ट्रेंड का संकेत दे रहा है। मार्केट में तेजी जारी रहने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 31, 2023 पर 3:34 PM
Hot Stocks Today : भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और Torrent Power के स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में हो सकती है अच्छी कमाई
Hot Stocks Today : निफ्टी जब तक 19,500 के सपोर्ट लेवल के ऊपर बना रहता है बाजार में कोई बड़ी मुश्किल नहीं दिख रही। तेजी की स्थिति में 19,800-20,000 पर बड़ा रेसिस्टेंस है। इस लेवल को पार करने के बाद निफ्टी में तेजी का नया चरण शुरू हो सकता है।

Hot Stocks Today : Nifty प्रॉफिट बुकिंग के बीच बीते हफ्ते आधा फीसदी गिरा। 28 जुलाई को यह 19,650 के करीब बंद हुआ। हाल में आई तेजी के बाद इस करेक्शन की उम्मीद की जा रही थी। तकनीकी रूप से मार्केट थकान के बाद अभी सांस लेने की कोशिश कर रहा है। चार्ट स्ट्रक्चर आगे पॉजिटिव ट्रेंड का संकेत दे रहा है। मार्केट में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। निफ्टी जब तक 19,500 के सपोर्ट लेवल के ऊपर बना रहता है बाजार में कोई बड़ी मुश्किल नहीं दिख रही। तेजी की स्थिति में 19,800-20,000 पर बड़ा रेसिस्टेंस है। इस लेवल को पार करने के बाद निफ्टी में तेजी का नया चरण शुरू हो सकता है। हमारी सलाह है कि अभी गैर-जरूरी रिस्क लेने से बचना चाहिए, क्योंकि फिलहाल मार्केट में खरीदारी के लिहाज से भरोसा नहीं दिख रहा है।

Angel One के सीनियर एनालिस्ट (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च) ओशो कृषन का मानना है कि मौजूदा माहौल में कुछ स्टॉक्स में शार्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है:

Bharat Electronics

इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 130.15 रुपये है। इसमें 124 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 137 रुपये है। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक से 5 फीसदी कमाई हो सकती है। BEL के शेयरों में 28 जुलाई को अच्छी खरीदारी देखने को मिली। इससे लंबे टाइम फ्रेम पर इसमें कंसॉलिडेशन ब्रेकआउट दिख रहा है। यह स्टॉक में पॉजिटिव डेवलपमेंट का संकेत है। 14-डे RSI में पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखा है। इससे बुलिश अंडरटोन का संकेत मिलता है। इस स्टॉक को 128-130 रुपये की रेंज में खरीदा जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें