Hot Stocks Today : Nifty प्रॉफिट बुकिंग के बीच बीते हफ्ते आधा फीसदी गिरा। 28 जुलाई को यह 19,650 के करीब बंद हुआ। हाल में आई तेजी के बाद इस करेक्शन की उम्मीद की जा रही थी। तकनीकी रूप से मार्केट थकान के बाद अभी सांस लेने की कोशिश कर रहा है। चार्ट स्ट्रक्चर आगे पॉजिटिव ट्रेंड का संकेत दे रहा है। मार्केट में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। निफ्टी जब तक 19,500 के सपोर्ट लेवल के ऊपर बना रहता है बाजार में कोई बड़ी मुश्किल नहीं दिख रही। तेजी की स्थिति में 19,800-20,000 पर बड़ा रेसिस्टेंस है। इस लेवल को पार करने के बाद निफ्टी में तेजी का नया चरण शुरू हो सकता है। हमारी सलाह है कि अभी गैर-जरूरी रिस्क लेने से बचना चाहिए, क्योंकि फिलहाल मार्केट में खरीदारी के लिहाज से भरोसा नहीं दिख रहा है।