Get App

Hot Stocks Today : शॉर्ट टर्म में PI Industries, लॉरस लैब्स और IDBI Bank के स्टॉक्स में हो सकती है अच्छी कमाई

Hot Stocks Today : पिछले कुछ दिनों में डेली चार्ट्स पर निफ्टी में लोअर टॉप लोअर बॉट्म फॉर्मेशन बनते दिख रहा है, जो शॉर्ट टर्म में गिरावट (Correction) का संकेत है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI नीचे आ रहा है। यह डेली चार्ट पर 50 के नीचे बना हुआ है, जो यह बताता है कि शॉर्ट टर्म में निफ्टी में पॉजिटिव मोमेंटम घट रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 05, 2023 पर 2:20 PM
Hot Stocks Today : शॉर्ट टर्म में PI Industries, लॉरस लैब्स और IDBI Bank के स्टॉक्स में हो सकती है अच्छी कमाई
Hot Stocks Today : निफ्टी ने पिछले दो हफ्तों के अपने निचले स्तर को तोड़ दिया है, जो बताता है कि हायर लेवल पर प्रॉफिट-बुकिंग हुई है।

Hot Stocks Today : Nifty मंथली चार्ट पर लाइफ-टाइम हाई पर कप-एंड-हैंडल पैटर्न के ब्रेकआउट से ऊपर बना हुआ है। यह लॉन्ग टर्म में इंडेक्स में स्ट्रॉन्ग पॉजिटिव अंडरटोन का संकेत देता है। निफ्टी ने पिछले दो हफ्तों के अपने निचले स्तर को तोड़ दिया है, जो बताता है कि हायर लेवल पर प्रॉफिट-बुकिंग हुई है। हमने पिछले कुछ दिनों में डेली चार्ट्स पर निफ्टी में लोअर टॉप लोअर बॉट्म फॉर्मेशन देखा है, जो शॉर्ट टर्म में गिरावट (Correction) का संकेत है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI नीचे आ रहा है। यह डेली चार्ट पर 50 के नीचे बना हुआ है, जो यह बताता है कि शॉर्ट टर्म में निफ्टी में पॉजिटिव मोमेंटम घट रहा है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी में गिरावट के संकेत दिख रहे हैं। पहले यह 19,234 तक आएगा। उसके बाद 18,887 तक आ सकता है।

GEPL Capital के एवीपी (टेक्निकल रिसर्च) विदनयन सावंत का कहना है कि कुछ शेयरों पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित शेयरों के नाम बताए हैं:

PI Industries

इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 3,682.75 रुपये है। PI Industries के स्टॉक में स्टॉपलॉस 3,530 रुपये पर लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 4,000 रुपये है। इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 8.6 फीसदी कमाई हो सकती है। PI Industries के स्टॉक ने करीब 3,540 रुपये पर रिवर्सल दिखाया है। पहले यह इसका रेसिस्टेंस लेवल था। यह अब इसके लिए सॉलिड बेस बन गया है। डेली चार्ट पर डाउनवॉर्ड स्लोपिंग वेज पैटर्न से ब्रेकआउट दिखा है। यह इस स्टॉक में अपट्रेंड जारी रहने का संकेत देता है। यह इस स्टॉक में बुलिश फेज की शुरुआत हो सकती है। यह स्टॉक अपने 12-डे के EMA से ऊपर बना रहा है। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) ने ब्रेकआउट किया है, जो बुलिश मोमेंटम जारी रहने का संकेत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें