Hot Stocks Today : Nifty मंथली चार्ट पर लाइफ-टाइम हाई पर कप-एंड-हैंडल पैटर्न के ब्रेकआउट से ऊपर बना हुआ है। यह लॉन्ग टर्म में इंडेक्स में स्ट्रॉन्ग पॉजिटिव अंडरटोन का संकेत देता है। निफ्टी ने पिछले दो हफ्तों के अपने निचले स्तर को तोड़ दिया है, जो बताता है कि हायर लेवल पर प्रॉफिट-बुकिंग हुई है। हमने पिछले कुछ दिनों में डेली चार्ट्स पर निफ्टी में लोअर टॉप लोअर बॉट्म फॉर्मेशन देखा है, जो शॉर्ट टर्म में गिरावट (Correction) का संकेत है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI नीचे आ रहा है। यह डेली चार्ट पर 50 के नीचे बना हुआ है, जो यह बताता है कि शॉर्ट टर्म में निफ्टी में पॉजिटिव मोमेंटम घट रहा है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी में गिरावट के संकेत दिख रहे हैं। पहले यह 19,234 तक आएगा। उसके बाद 18,887 तक आ सकता है।