Get App

Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में करना चाहते हैं डबल डिजिट कमाई तो इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल

यूनाइटेड स्पिरिट में 802 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 998 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 11 रिटर्न मिल सकता है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 01, 2022 पर 6:57 PM
Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में करना चाहते हैं डबल डिजिट कमाई तो इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल
अक्टूबर महीने का पिछले 29 सालों का औसत मंथली रिटर्न निगेटिव रहा है। हालांकि इस साल अक्टूबर महीने में निफ्टी 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा है

VINAY RAJANI - HDFC Securities.

31 अक्टूबर को निफ्टी 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 18000 के अहम मनोवैज्ञानिक लेवल के ऊपर बंद हुआ। मंथली बेसिस पर निफ्टी कल ऑलटाइम क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ था। निफ्टी का पिछला मंथली ऑलटाइम हाई क्लोजिंग अगस्त महीनें में देखने को मिला था जो 17759 के स्तर पर था। डेली बेसिस पर निफ्टी कल 14 जनवरी के बाद अपने हाई पर बंद हुआ था।

बैंक निफ्टी पिछले 5 कारोबारी सत्रों से एक सीमित दायरे में कंसोलीडेट हो रहा है और निफ्टी की तुलना में कमजोर दिख रहा है। हालांकि बैंक निफ्टी में पोजीशनल ट्रेंड निफ्टी की तुलना में काफी मजबूत है। ऐसे में बैंक निफ्टी कभी भी 41840 का स्तर पर पार करते हुए नया ऑलटाइम हाई लगा सकता है।

हिस्टोरिकल सीजनल चार्ट पर नजर डालें तो अधिकांश मौकों पर अक्टूबर का महीना कमजोर साबित हुआ है। अक्टूबर महीने का पिछले 29 सालों का औसत मंथली रिटर्न निगेटिव रहा है। हालांकि इस साल अक्टूबर महीने में निफ्टी 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा है। ये पिछले 29 साल के अक्टूबर महीनें के निफ्टी के औसत रिटर्न से बहुत ज्यादा है। ये तेजड़ियों के लिए एक उत्साहजनक संकेत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें