Get App

Hot Stocks|Exide, GSFC, Finolex में निवेश से हो सकता है 14-23% प्रॉफिट

इस साल जून में निफ्टी 15,183 के अपने निचले स्तर (bottom) से करीब 17 फीसदी चढ़ चुका है। तेजी के इस दौर में मेटल, पीएसयू बैंक और ऑटो शेयरों का सबसे ज्यादा योगदान रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 16, 2022 पर 10:04 AM
Hot Stocks|Exide, GSFC, Finolex में निवेश से हो सकता है 14-23% प्रॉफिट
बीते हफ्ते निफ्टी (Nifty) 17,698 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार चौथे हफ्ते था, जब निफ्टी की क्लोजिंग हरे निशान में हुई।

बीते हफ्ते निफ्टी (Nifty) 17,698 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार चौथे हफ्ते था, जब निफ्टी की क्लोजिंग हरे निशान में हुई। इस साल जून में निफ्टी 15,183 के अपने निचले स्तर (bottom) से करीब 17 फीसदी चढ़ चुका है। तेजी के इस दौर में मेटल, पीएसयू बैंक और ऑटो शेयरों का सबसे ज्यादा योगदान रहा है। फार्मा, आईटी और हेल्थकेयर का प्रदर्शन कमजोर रहा है।

अब निफ्टी 17,750-17,800 के महत्वपूर्ण रसिस्टेंस जोन में पहुंच गया है। एनएसई 500 इंडेक्स में शामिल करीब 50 फीसदी शेयर 200 डेज मूविंग एवरेज (dma) से ऊपर पहुंच गए हैं। 50 फीसदी शेयरों में आई यह तेजी मध्यम से लंबी अवधि में बुलिश ट्रेंड (मजबूती) का संकेत देती है।

यह भी पढ़ें : KKR ने Max Health में बेची अपनी 27% हिस्सेदारी, जुटाए 9,290 करोड़ रुपये

Relative Strength Index (RSI) और Money Flo Index (MFI) जैसे संकेतक डेली चार्ट पर ओवरबॉट जोन में पहुंच गए हैं। हालांकि, प्राइस चार्ट पर ट्रेंड बदलने के बारे किसी तरह का कनफर्मेशन नहीं है। तेजी के बाजार में संकेतक लंबे समय तक ओवरबॉट पॉजिशन में रह सकते हैं और कीमतों में तेजी जारी रह सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें