बीते हफ्ते निफ्टी (Nifty) 17,698 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार चौथे हफ्ते था, जब निफ्टी की क्लोजिंग हरे निशान में हुई। इस साल जून में निफ्टी 15,183 के अपने निचले स्तर (bottom) से करीब 17 फीसदी चढ़ चुका है। तेजी के इस दौर में मेटल, पीएसयू बैंक और ऑटो शेयरों का सबसे ज्यादा योगदान रहा है। फार्मा, आईटी और हेल्थकेयर का प्रदर्शन कमजोर रहा है।