सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में शुमार एसीसी लिमिडेट (ACC Ltd) ने कल यानी गुरूवार 14 जुलाई को कैलेंडर वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही के लिए अपने नतीजे घोषित कर दिये। इसके अनुसार ACC के नतीजे कमजोर आय। कंपनी का रेवन्यू 15% बढ़ा लेकिन मुनाफे में 60 परसेंट की गिरावट आई। वहीं लागत बढ़ने से मार्जिन पर भी तगड़ी मार देखने को मिली। इसके चलते आज स्टॉक में गिरावट भी देखने को मिल रही है।