Get App

ACC का मुनाफा 60% घटा जिससे आज स्टॉक 2% टूटा, दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों से जानें खरीदें, बेचें या करें होल्ड

सालाना आधार पर कैलेंडर वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 60 प्रतिशत घटकर 227.35 करोड़ रुपये रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 15, 2022 पर 10:22 AM
ACC का मुनाफा 60% घटा जिससे आज स्टॉक 2% टूटा, दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों से जानें खरीदें, बेचें या करें होल्ड
MORGAN STANLEY ने ACC पर अंडरवेट रेटिंग देकर 2,050 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है

सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में शुमार एसीसी लिमिडेट (ACC Ltd) ने कल यानी गुरूवार 14 जुलाई को कैलेंडर वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही के लिए अपने नतीजे घोषित कर दिये। इसके अनुसार ACC के नतीजे कमजोर आय। कंपनी का रेवन्यू 15% बढ़ा लेकिन मुनाफे में 60 परसेंट की गिरावट आई। वहीं लागत बढ़ने से मार्जिन पर भी तगड़ी मार देखने को मिली। इसके चलते आज स्टॉक में गिरावट भी देखने को मिल रही है।

वर्तमान कैलेंडर वर्ष में 30 जून 2022 को समाप्त दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 60 प्रतिशत घटकर 227.35 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले कैलेंडर वर्ष की समान अवधि में ये 569.4 करोड़ रुपये रहा था।

वर्तमान कैलेंडर वर्ष में 30 जून 2022 को समाप्त दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 15 प्रतिशत बढ़कर 4,468.42 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले कैलेंडर वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 3,885 करोड़ रुपये पर रही थी।

कल के नतीजों के बाद जानते हैं आज स्टॉक पर क्या है ब्रोकरेज की निवेश राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें