सितंबर-अगस्त वित्त वर्ष का अनुपालन करने वाली Accenture ने कल अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। तीसरी तिमाही में कंपनी के आय में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। जानकारों का कहना है कि यह भारतीय आईटी कंपनियों के लिए शुभ संकेत है। गौरतलब है कि Accenture एक अमेरिकी आईटी कंपनी है जिसका भारत में भी अच्छा खास कारोबार है। कल आए कंपनी के तीसरे तिमाही के नतीजों के मुताबिक कंपनी की आय सालाना आधार पर 22 फीसदी की बढ़त के साथ 16.2 अरब डॉलर पर रही है। वहीं इसकी ऑपरेटिंग इनकम 23 फीसदी की बढ़त के साथ 2.6 अरब डॉलर पर रही है। जबकि मार्जिन 16.1 फीसदी पर रही है। कंपनी को तीसरी तिमाही में 17 अरब डॉलर के नए डील मिले हैं जो कि अब तक का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है।