Get App

A10 Index: अडानी ग्रुप के 10 शेयरों की वैल्यू 60% हुई कम, हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने दिया ऐसा झटका

Adani group of stocks : अडानी ग्रुप के शेयरों की वैल्यू 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट जारी होने के बाद 60 फीसदी घट चुकी है। अडानी के स्टॉक्स में बाजार की भारी दिलचस्पी देखते हुए मनीकंट्रोल सेंटीमेंट के आकलन के लिए आसान बनाने के लिए अडानी ग्रुप की 10 कंपनियों के एक इंडेक्स ए10 (A10) की पेशकश के साथ एक टूल लेकर आया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 14, 2023 पर 5:17 PM
A10 Index: अडानी ग्रुप के 10 शेयरों की वैल्यू 60% हुई कम, हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने दिया ऐसा झटका
A10 Index : हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों की रैली पर ब्रेक लग गए। रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर स्टॉक में हेराफेरी और फ्रॉड के आरोप लगाए थे

Adani group of stocks : अडानी ग्रुप के शेयरों की वैल्यू 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट (Hindenburg Research report) जारी होने के बाद 60 फीसदी घट चुकी है। रिपोर्ट जारी होने के दिन से 13 फरवरी तक अडानी ग्रुप के 10 शेयरों (Adani stocks) का मार्केट कैपिटलाइजेशन 10,22,870.454  करोड़ रुपये घटकर 8,98,832,57 करोड़ रुपये रह गया है। यह भारत के स्टॉक मार्केट के इतिहास में सबसे बड़ा नुकसान है। अडानी के स्टॉक्स में बाजार की भारी दिलचस्पी देखते हुए मनीकंट्रोल सेंटीमेंट के आकलन के लिए आसान बनाने के लिए अडानी ग्रुप की 10 कंपनियों के एक इंडेक्स ए10 (A10) की पेशकश के साथ एक टूल लेकर आया है। ये कंपनियां हैं- एसीसी, अडानी एंटरप्राइजेस, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट्स, अदानी पावर, अदानी टोटल गैस, अदानी ट्रांसमिशन, अदानी विल्मर, अंबुजा सीमेंट और एनडीटीवी।

अडानी के 10 शेयरों पर नजर रखेगा यह इंडेक्स

यह इंडेक्स अडानी ग्रुप के सभी 10 शेयरों का रियल टाइम प्राइस मूवमेंट शामिल करता है। हम इंडेक्स के प्रदर्शन पर नजर रखेंगे और ट्रेडिंग सेशन के अंत में रीडर्स को इसकी जानकारी देंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें