Get App

करेक्शन में मिल रहे निवेश के अच्छे मौके, एनालिस्ट के बताए ये शेयर चमका सकते हैं आपका पोर्टफोलियो

जानकारों का कहना है कि पूरी दुनिया में कायम खाद्यान संकट के चलते एग्री कमोडिटीज की मांग बढ़ती नजर आएगी। ऐसे में एग्री सप्लाई चेन से जुड़े ITC, Adani Wilmar और Uma Exports जैसे स्टॉक में जोश नजर आ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 21, 2022 पर 3:28 PM
करेक्शन में मिल रहे निवेश के अच्छे मौके, एनालिस्ट के बताए ये शेयर चमका सकते हैं आपका पोर्टफोलियो
पश्चिमी एशिया में तेल की कीमतें बढ़ने के कारण इस इलाके में ग्रोथ आने की उम्मीद है। ऐसे में Larsen & Toubro, Welspun Corp और DCM Shriram पर नजर रखें जिनका पश्चिमी एशिया में काफी अच्छा कारोबार कर है

दिग्गज अमेरिकी निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) का एक बहुत जाना माना कथन है "जब सब लालची हो जाएं तो डरो, जब सब डरें तो लालची हो जाओ"। पिछले कुछ महीनों से बाजार में डर बढ़ता नजर आ रहा है, तो क्या ऐसे में अब लालची होने का समय आ गया है? ये एक बड़ा सवाल है,आइए खोजते हैं इसका जवाब।

बाजार में किसी बड़ी गिरावट को आमतौर पर सस्ते में अच्छे शेयर खरीदनें का मौका माना जाता है। हाल में आई गिरावट में सेंसेक्स-निफ्टी अपने ऑल-टाइम हाई से 18 फीसदी टूट गए हैं। ब्रॉडर मार्केट (मिड और स्मॉल कैप) में इससे भी बड़ी गिरावट आई है। इनमें से कुछ स्टॉक तो अपने 52 वीक हाई से 50-80 फीसदी नीचे दिख रहे हैं।

लेकिन एनालिस्ट की सलाह है कि गिरावट पर खरीद की ताक में बैठे निवेशकों सतर्क रहें। अति उत्साह में आकर एक ही बार में अपना सारा पैसा न लगा दें। मनीकंट्रोल से बात करने वाले एनालिस्ट की सलाह है कि अगले कुछ महीनों में रुक-रुक कर अच्छे शेयरों में किस्तों में निवेश करना सबसे बेहतर रणनीति होगी। मनीकंट्रोल से बात करने वाले एनालिस्टों ने अच्छी कमाई के लिए कई थीम बताए हैं। इनमें मध्यम से लंबी अवधि के लिए निवेश के अच्छे मौके दिख रहे हैं। यहां हम आपके लिए मार्केट एक्सपर्ट्स के सुझाए ऐसे 19 शेयरों की सूचि दे रहे हैं जो आपको मालामाल कर सकते हैं।

टॉप गियर में ऑटो शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें