दिग्गज अमेरिकी निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) का एक बहुत जाना माना कथन है "जब सब लालची हो जाएं तो डरो, जब सब डरें तो लालची हो जाओ"। पिछले कुछ महीनों से बाजार में डर बढ़ता नजर आ रहा है, तो क्या ऐसे में अब लालची होने का समय आ गया है? ये एक बड़ा सवाल है,आइए खोजते हैं इसका जवाब।