वित्त वर्ष 2023 के पहली तिमाही समाप्त हो गई है। अब कई कंपनियों ने चालु वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी कि जून तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी करना शुरू कर दिया है। लिहाजा बड़े ब्रोकर्स और ब्रोकरेज हाउसेज की ओर से कंपनियों के नतीजों का पूर्वानुमान या प्रिव्यू भी जारी होने शुरू हो गये हैं। यहां पर हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़ी दो कंपनियों के नतीजों के पूर्वानुमान दिये गये हैं-