Get App

Aster DM Healthcare के मुनाफे में वृद्धि और Fortis Healthcare के मुनाफे में आ सकती है गिरावटः Prabhudas Lilladher

Aster DM Healthcare की नेट सेल्स 5.7 प्रतिशत बढ़कर 2506.2 करोड़ रुपये रह सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 09, 2022 पर 9:06 AM
Aster DM Healthcare के मुनाफे में वृद्धि और Fortis Healthcare के मुनाफे में आ सकती है गिरावटः Prabhudas Lilladher
Fortis Healthcare का EBITDA 8.9 प्रतिशत घटकर 250.7 करोड़ रुपये रह सकता है

वित्त वर्ष 2023 के पहली तिमाही समाप्त हो गई है। अब कई कंपनियों ने चालु वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी कि जून तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी करना शुरू कर दिया है। लिहाजा बड़े ब्रोकर्स और ब्रोकरेज हाउसेज की ओर से कंपनियों के नतीजों का पूर्वानुमान या प्रिव्यू भी जारी होने शुरू हो गये हैं। यहां पर हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़ी दो कंपनियों के नतीजों के पूर्वानुमान दिये गये हैं-

एस्टर डीएम हेल्थकेयर लिमिटेड (Aster DM Healthcare Ltd)

प्रभुदास लीलाधर (Prabhudas Lilladher) ने हेल्थकेयर सेक्टर की दिगग्ज कंपनी के नतीजों पर अपना आकलन जारी किया है। ब्रोकरेज के अनुसार Aster DM Healthcare को वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में अच्छा मुनाफा हो सकता है। उनका मानना है कि सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 112.3 प्रतिशत बढ़कर 94.4 करोड़ रुपये रह सकता है जबकि तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 58.3% की कमी देखी जा सकती है।

सालाना आधार पर कंपनी की नेट सेल्स 5.7 प्रतिशत बढ़कर 2506.2 करोड़ रुपये रह सकती है जबकि तिमाही आधार पर इसमें 8.1 प्रतिशत की गिरावट नजर आ सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें