बजाज फाइनेंस (BAJAJ FINANCE) का Q1 FY23 अपडेट अच्छा नजर आ रहा है। कंपनी का Q1 में कस्टमर बेस 5.05 करोड़ से बढ़कर 6.03 करोड़ हुआ। इस दौरान कंपनी ने रिकॉर्ड कस्टमर ग्रोथ हासिल की है। Q1 में कंपनी ने 27 लाख नए कस्टमर जोड़े हैं। कंपनी की नई लोन बुकिंग 46 लाख से बढ़कर 74 लाख हुई है। वहीं Q1 में कोर AUM 31% बढ़कर 2.04 लाख करोड़ रुपये हुई है। अपडेट के मुताबिक जून 2022 तक लिक्विडिटी सरप्लस 11,550 करोड़ रुपये पहुंच गया है। Q1 में कैपिटल एडेक्यूसी रेश्यो 26.2% रहा है। वहीं कंपनी का डिपॉजिट 22% बढ़कर 34,100 करोड़ रुपये रहा।
