Get App

Hot Stocks:बाजार में किसी भी तरफ बड़ा स्विंग मुमकिन, 2-3 हफ्ते में डबल डिजिट कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर रहे नजर

बैंक निफ्टी आउटपरफार्म करता दिख रहा है। इसके लिए 34800-35000 पर मजबूत सपोर्ट है। अगर निफ्टी इसके ऊपर जाकर टिकने में कामयाब रहता है तो फिर हमको 36000 की तरफ शॉर्ट-कवरिंग रैली आती दिख सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 25, 2022 पर 10:45 AM
Hot Stocks:बाजार में किसी भी तरफ बड़ा स्विंग मुमकिन, 2-3 हफ्ते में डबल डिजिट कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर रहे नजर
बैंकिंग निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 34000-33900 पर इमीडिएट डिमांड जोन नजर आ रहा है। 34000 की स्ट्राइक प्राइस वाले पुट ऑप्शन में सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है

Santosh Meena,Swastika Investmart

निफ्टी में साइड वेज कारोबार देखने को मिल रहा है। इसके लिए 16400 के स्तर पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। जबकि 16100-16000 एक मजबूत डिमांड जोन है। अगर हम ओपन इंटरेस्ट के आंकड़ों पर नजर डालें तो 16000 के स्ट्राइक वाले पुट ऑप्शन सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट बिल्ड-अप देखने को मिला है। ऐसे में हमें बुल्स 16000 के स्तर को बचाए रखने की कोशिश करते दिखेंगे। अगर निफ्टी 16000 के नीचे फिसल जाता है तो और कमजोरी आ सकती है और निफ्टी हमें 15800-15700 की तरफ जाता दिख सकता है।

वहीं अगर निफ्टी ऊपर की तरफ 16400 का रजिस्टेंस तोड़ने में कामयाब रहता है तो फिर हमें 16700 की तरफ शॉर्ट कवरिंग रैली आती दिख सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें