Get App

Buzzing Stocks:आज सुर्खियों में रहने वाले Sun Pharma, Bharat Forge, GR Infraprojects और अन्य स्टॉक्स

ये कंपनिया आज बाजार खुलने से पहले ही खबरों में बनी हुई हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 09, 2022 पर 10:23 AM
Buzzing Stocks:आज सुर्खियों में रहने वाले Sun Pharma, Bharat Forge, GR Infraprojects और अन्य स्टॉक्स
आज सुर्खियों या फोकस में रहने वाले स्टॉक्स

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

Sun Pharmaceutical Industries: यूएस सब्सिडियरी ने अमेरिका, जापान और कनाडा में गैलडर्मा की सहायक कंपनियों को खरीदा। सब्सिडियरी Taro Pharmaceuticals USA Inc ने Galderma की सहायक कंपनियों का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

Bharat Forge: सहायक कंपनी ने Dastan Transnational Corp के साथ एक संयुक्त उद्यम (JV) बनाया। ऑटो सहायक कंपनी ने कहा कि उसकी सहायक कंपनी Kalyani Strategic Systems (KSSL) ने एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी के रूप में Sagar-Manas Technologies (SMTL) को open joint stock company Dastan Transnational Corporation को शामिल किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें