Get App

Canara Bank के शेयर ने 6 महीने में दिया 80% का दमदार रिटर्न, चार साल के हाई पर पहुंचा

Canara Bank Share Price : फिच रेटिंग्स को Canara Bank के मार्च, 2023 में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान लोन ग्रोथ 10 फीसदी के गाइडैंस से ज्यादा रहने का अनुमान है। इसे मौजूदा रिस्क की भूख और ऊंची कॉर्पोरेट क्रेडिट डिमांड से सपोर्ट मिलेगा। बैंक का उचित कैपिटल उपयोग सुनिश्चित करने की जरूरत को देखते हुए अभी भी क्रेडिट क्वालिटी पर जोर बना हुआ है

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Jan 02, 2023 पर 11:29 AM
Canara Bank के शेयर ने 6 महीने में दिया 80% का दमदार रिटर्न, चार साल के हाई पर पहुंचा
केनरा बैंक का शेयर 2 जनवरी को बीएसई पर इंट्राडे में 2 फीसदी की मजबूती के साथ 340.30 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो उसका 52 हफ्ते के साथ ही फरवरी 2018 के बाद का हाई है

Canara Bank Share Price : केनरा बैंक का शेयर सोमवार, 2 जनवरी को बीएसई पर इंट्राडे में 2 फीसदी की मजबूती के साथ 340.30 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो उसका 52 हफ्ते के साथ ही फरवरी 2018 के बाद का हाई है। शेयर को दिसंबर तिमाही में मजबूत अर्निंग के अनुमान और स्थायी आउटलुक के चलते सपोर्ट मिल रहा है। खास बात यह है कि पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में शेयर में लगभग 11 फीसदी की रैली दिख चुकी है। बीते छह महीने में शेयर ने अपने इनवेस्टर्स को 80 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है। पूर्वाह्न 11 बजे शेयर 1.30 फीसदी मजबूत होकर 338 रुपये के स्तर पर बना हुआ है।

सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद से जारी है रैली

Canara Bank ने सितंबर 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 89 फीसदी की ग्रोथ के साथ 2,525 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। वहीं एडवांसेज में अच्छी ग्रोथ के चलते उसकी नेट इंटरेस्ट इनकम (net interest income) से बैंक को खासा सपोर्ट मिला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें