Canara Bank Share Price : केनरा बैंक का शेयर सोमवार, 2 जनवरी को बीएसई पर इंट्राडे में 2 फीसदी की मजबूती के साथ 340.30 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो उसका 52 हफ्ते के साथ ही फरवरी 2018 के बाद का हाई है। शेयर को दिसंबर तिमाही में मजबूत अर्निंग के अनुमान और स्थायी आउटलुक के चलते सपोर्ट मिल रहा है। खास बात यह है कि पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में शेयर में लगभग 11 फीसदी की रैली दिख चुकी है। बीते छह महीने में शेयर ने अपने इनवेस्टर्स को 80 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है। पूर्वाह्न 11 बजे शेयर 1.30 फीसदी मजबूत होकर 338 रुपये के स्तर पर बना हुआ है।