Get App

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाले इस स्टॉक में एक्सपर्ट को बाउंसबैक की उम्मीद, जानिए क्या हो आपकी निवेश रणनीति

बाजार जानकारों का कहना है कि अब यह शेयर बाउंसबैक के मूड़ में लौटता नजर आ रहा है और मीडियम से लॉन्ग टर्म में यह 340 रुपये प्रति शेयर का स्तर छुता नजर आ सकता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 11, 2021 पर 10:38 AM
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाले इस स्टॉक में एक्सपर्ट को बाउंसबैक की उम्मीद, जानिए क्या हो आपकी निवेश रणनीति
Choice Broking के सुमीत बगड़िया का कहना है कि Rallis India का शेयर अब निचले स्तरों से बाउंसबैक के मूड में नजर आ रहा है।

Rallis India राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियों में शामिल एक ऐसा स्टॉक रहा है जिसने 2021 में जीरो रिटर्न दिया है। Rallis India के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो इस साल अब तक इस शेयर में 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली जबकि पिछले 6 महीने में यह शेयर करीब 23.5 फीसदी टूटा। हालांकि लगभग 10 महीनों की मंदी के बाद Rallis India के शेयरों में कुछ तेजी लौटती दिखी है। जिससे इस शेयर की तरफ बाजार दिग्गजों की नजर गई है।

बाजार जानकारों का कहना है कि अब यह शेयर बाउंसबैक के मूड में लौटता नजर आ रहा है और मीडियम से लॉन्ग टर्म में यह 340 रुपये प्रति शेयर का स्तर छूता नजर आ सकता है।

Choice Broking के सुमीत बगड़िया का कहना है कि Rallis India का शेयर अब निचले स्तरों से बाउंसबैक के मूड में नजर आ रहा है। अगले 2-3 महीने में इस स्टॉक में 300 रुपये प्रति शेयर तक की बढ़त देखने को मिल सकती है। ऐसे में पोजिशनल ट्रेडर्स को सलाह है कि वे राकेश झुनझुनवाला के इस पसंदीदा शेयर को 245 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ अपने पोर्टफोलियो में शामिल करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें