Rallis India राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियों में शामिल एक ऐसा स्टॉक रहा है जिसने 2021 में जीरो रिटर्न दिया है। Rallis India के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो इस साल अब तक इस शेयर में 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली जबकि पिछले 6 महीने में यह शेयर करीब 23.5 फीसदी टूटा। हालांकि लगभग 10 महीनों की मंदी के बाद Rallis India के शेयरों में कुछ तेजी लौटती दिखी है। जिससे इस शेयर की तरफ बाजार दिग्गजों की नजर गई है।