Get App

IRCTC से टाटा मोटर्स तक, पहले मल्टीबैगर रिटर्न और फिर 50% तक टूटे ये 10 शेयर

2021 में कई स्टॉक्स ऐसे रहे जिन्होंने इनवेस्टर्स को खूब कमाई कराई, लेकिन फिर इनमें बड़ी गिरावट भी दर्ज की गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 29, 2021 पर 2:54 PM
IRCTC से टाटा मोटर्स तक, पहले मल्टीबैगर रिटर्न और फिर 50% तक टूटे ये 10 शेयर
नई ऊंचाई, फिर गिरावट : इनवेस्टर्स को रोमांच का अहसास कराते हुए कुछ शेयर

2021 में कई स्टॉक्स ऐसे रहे जिन्होंने इनवेस्टर्स को खूब कमाई कराई, लेकिन इनमें बड़ी गिरावट भी दर्ज की गई। हम यहां आईआरसीटीसी से लेकर टाटा मोटर्स तक टॉप 10 स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने मल्टीबैगर रिटर्न दिया। बाद में उनमें से कई अपने हाई से 50 फीसदी तक टूट भी गए। आखिर ये स्टॉक्स क्यों इतनी तेजी से भागे...

IRCTC

2019 में लिस्टिंग के बाद से इस शेयर ने शानदार रिटर्न दिया है। 2021 में भी यह शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है। अपनी मोनोपोली और फ्यूचर ग्रोथ आउटलुक के चलते दो साल में यह आईपीओ इश्यू प्राइस से 10 गुना से ज्याद बढ़ चुका है। हालांकि, स्टॉक में इस साल उस समय गिरावट आई जब सरकार ने कंपनी से अपने फी रेवेन्यू आधा उसके साथ शेयर करने के लिए कहा। यह सितंबर, 2021 में 120 फीसदी चढ़ चुका था, लेकिन अक्टूबर में एक ही सेशन में यह 25 फीसदी टूट गया था। घोषणा से पहले शेयर में भारी उतार-चढ़ाव का मतलब था कि कुछ मार्केट प्लेयर्स के पास पहले से यह जानकारी थी।

Tata Power

सब समाचार

+ और भी पढ़ें