Get App

जियोजित को InterGlobe Aviation पर है भरोसा, जानिए क्या है टारगेट

भारत के एविएशन सेक्टर में कंपनी की हिस्सेदारी 54 फीसदी है। वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी की आय पर फ्यूल की ऊंची कीमतों और प्रतिकूल करेंसी मूमेंट का निगेटिव असर देखने को मिला

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2022 पर 1:47 PM
जियोजित  को InterGlobe Aviation पर है भरोसा, जानिए क्या है टारगेट
ATF की कीतमों में गिरावट शुरु हो गई है। इसके अलावा कंपनी पुराने एयरक्राफ्टों को तेजी से बदल रही है। जिसके चलते कंपनी के लागत में गिरावट आएगी।

जियोजित रिसर्च एविएशन सेक्टर के स्टॉक InterGlobe Aviation को लेकर बुलिश नजर आ रहा है। 1 सितंबर 2022 को जारी अपने रिपोर्ट में जियोजित ने कहा है कि InterGlobe Aviation देश की सबसे किफायती लो कॉस्ट कैरियर्स में से है।

भारत के एविएशन सेक्टर में कंपनी की हिस्सेदारी 54 फीसदी है। वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी की आय पर फ्यूल की ऊंची कीमतों और प्रतिकूल करेंसी मूमेंट का निगेटिव असर देखने को मिला। हालांकि पर्यटन और कॉर्पोरेट ट्रैवल में मजबूती के कारोबार कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ उम्मीद से बेहतर रही है। इस अवधि में एयरक्राफ्ट यूटिलाइजेशन भी 80 फीसदी पर रहा है।

पैसेंजर ट्रैफिक के सामान्य स्तर पर लौटने के साथ ही InterGlobe Aviation की इंटरनेशनल और डोमेस्टिक दोनों क्षमताएं प्री-कोविड लेवल पर पहुंच गई है। उम्मीद है कि आगे भी टूरिज्म और कॉर्पोरेट लेवल में ग्रोथ कायम रहेगी। इंडिगो अपने क्षमता विस्तार पर लगातार काम कर रहा है। टियर 2 शहरों और रूट्स ऑप्टिमाइजेशन पर कंपनी के फोकस से आगे इसकी बाजार भागीदारी में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें