आदित्य बिड़ला ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Grasim Industries Limited (Grasim) ने आज यानी कि 12 अगस्त 2022 को वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिये। कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 14 की बढ़त देखने को मिली। जबकि तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 25 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। आय में भी इजाफा देखने को मिला।