Get App

HDFC 10 ईयर बॉन्ड जारी करने की तैयारी में , मंगाई बोलियां: ट्रेडर्स

HDFC एक नॉन -बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है। मर्चेंट बैंकरों ने यह भी बताया है कि इन बॉन्ड्स पर एचडीएफसी निवेशकों को 7.80 फीसदी ब्याज देगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2022 पर 11:58 AM
HDFC 10 ईयर बॉन्ड जारी करने की तैयारी में , मंगाई बोलियां:  ट्रेडर्स
इन नोट (बॉन्ड) की रेटिंग ICRA और CRISIL द्वारा AAA की गई है। यह बॉन्ड इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए अगले हफ्ते बंद हो जाएगा।

भारत की कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (HDFC) की तैयारी 10 साल में मैच्योर होने वाले बॉन्ड की बिक्री के जरिए कम से कम 50 अरब रुपये (62.726 करोड़ डॉलर ) जुटाने की है। यह जानकारी शुक्रवार को 3 मर्चेंट बैंकरों ने दी है।

बता दें कि HDFC एक नॉन -बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है। मर्चेंट बैंकरों ने यह भी बताया है कि इन बॉन्ड्स पर एचडीएफसी निवेशकों को 7.80 फीसदी ब्याज देगा। दूसरे शब्दों में कहें तो इस बॉन्ड की कूपन रेट 7.80 फीसदी होगी। मर्चेंट बैंकरों से मिली जानकारी के मुताबिक एचडीएफसी ने इन बॉन्डों पर 5 सितंबर को बोली भेजना का आमत्रंण भेजा है।

इन नोट (बॉन्ड) की रेटिंग ICRA और CRISIL द्वारा AAA की गई है। यह बॉन्ड इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए अगले हफ्ते बंद हो जाएगा। इस इश्यू में 100 अरब रुपये अतिरिक्त का ग्रीनशू विकल्प भी संलग्न है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें