Get App

Hot Stocks: निफ्टी में 17000 का स्तर जल्द मुमकिन, डबल डिजिट कमाई के लिए आज की तीन शॉर्ट टर्म पिक्स

वेल्सपन कॉर्प में 199 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 265 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 01, 2022 पर 9:40 AM
Hot Stocks: निफ्टी में 17000 का स्तर जल्द मुमकिन, डबल डिजिट कमाई के लिए आज की तीन शॉर्ट टर्म पिक्स
एसकेएफ इंडिया में 3400 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 4000 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है

Santosh Meena,Swastika Investmart

15,700-16,000 के जोन में मजबूत बेस बनाने के बाद निफ्टी को 16,700 के लेवल पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है। 16,700 का लेवल एक गैप एरिया है जो 5 मई को बना था। अगर निफ्टी इसके ऊपर जाता है तो फिर इसमें हमें 16,900 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर निफ्टी नीचे की तरफ 16,700 का स्तर तोड़ता है तो फिर इसमें हमें 16,500-16,400 और फिर उसके बाद 16,250-16,200 का स्तर देखने को मिल सकता है।

Bank Nifty को भी 33,000 से अब तक की जोरदार रैली के बाद 36,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है। नीचे की तरफ इसके लिए 35,000-34,800 पर पहला और फिर उसके बाद 34,500-34,300 पर दूसरा सपोर्ट है। अगर निफ्टी 36,000 के ऊपर ट्रेड करने में सफल रहता है तो फिर इसमें हमें 36,700-37,000 का लेवल देखने को मिल सकता है।

दुनिया भर के बाजारों की नजर अमेरिकी राष्ट्रपति और फेड चीफ की मुलाकात पर लगी हुई है। वहीं, कच्चे तेल की कीमतों में आया उछाल बाजार का मूड बिगाड़ने का काम कर सकता है। अब भारतीय बाजारों के लिए एफआईआई का व्यवहार अब काफी अहम होगा। एफआईआई सोमवार को एक बार फिर बाजार में वापसी करते दिखे थे। हालांकि MSCI की रीबैलेंसिंग के कारण मंगलवार के इनके आंकड़े को ध्यान में नहीं रखना चाहिए। घरेलू मोर्च की बात करें तो बाजार आज Q4 GDP पर रिएक्शन देगा। इसके अलावा मंथली ऑटो बिक्री आंकड़े और मानसून भी अहम ट्रिगर का काम करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें