घरेलू ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) Hindalco और Ratnamani Metals पर बुलिश है। इन दोनों स्टॉक्स पर ब्रोकरेज हाउस की खरीदारी की सलाह है। हिंडाल्को पर जारी अपनी एक रिसर्च रिपोर्ट में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा है कि वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के दौरान Hindalco के इंडिया एल्यूमिनियम कारोबार के लिए कोयले की जरुरत का 50 फीसदी हिस्सा लिकेज कोल के जरिए पूरा किया गया है जबकि 31 फीसदी जरुरत का हिस्सा ई-ऑप्शन के जरिए पूरा किया गया है। वहीं बाकी बचे कोयले की जरुरत आयात और कैप्टिन माइंन से पूरी की गई है।