बाजार में आज'ब्लैक मंडे' देखने को मिला है। अमेरिका में महंगाई और ब्याज दरों में बढ़ोतरी की चिंता से भारतीय बाजारों में भारी बिकवाली आई है। निफ्टी 400 तो बैंक निफ्टी 1100 प्वाइंट से ज्यादा टूटा है। RIL,ICICI BANK,INFOSYS और HDFC BANK में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। मिडकैप भी टूटे हैं। आज बाजार में चौतरफा बिकवाली का मूड दिख रहा है। NBFCs,IT और रियलिटी सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट आई है। मेटल ऑटो और फार्मा में भी कमजोरी है।