Get App

गिरते बाजार में भी एक्सपर्ट्स के सुझाए ये शेयर दिखा सकते हैं कमाल, 3-4 हफ्तों में करा सकते हैं डबल डिजिट कमाई

अडानी पोर्ट में 745 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 675 रुपए के लक्ष्य के लिए बिकवाली करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 7 फीसदी रिटर्न देखने को मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 13, 2022 पर 3:35 PM
गिरते बाजार में भी एक्सपर्ट्स के सुझाए ये शेयर दिखा सकते हैं कमाल, 3-4 हफ्तों में करा सकते हैं डबल डिजिट कमाई
Dr Reddy's में 4200 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 4640 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 7 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है

बाजार में आज'ब्लैक मंडे' देखने को मिला है। अमेरिका में महंगाई और ब्याज दरों में बढ़ोतरी की चिंता से भारतीय बाजारों में भारी बिकवाली आई है। निफ्टी 400 तो बैंक निफ्टी 1100 प्वाइंट से ज्यादा टूटा है। RIL,ICICI BANK,INFOSYS और HDFC BANK में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। मिडकैप भी टूटे हैं। आज बाजार में चौतरफा बिकवाली का मूड दिख रहा है। NBFCs,IT और रियलिटी सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट आई है। मेटल ऑटो और फार्मा में भी कमजोरी है।

उधर डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली है। एक डॉलर का भाव पहली बार 78 रुपए के पार चला गया है। जानकारों का कहना है कि रुपया 79 तक फिसल सकता है। लेकिन ये दूसरे इमर्जिंग देशों के मुकाबले अब भी मजबूत है।

बाजार को RBL BANK के मैनेजमेंट में बदलाव नहीं पसंद आया है। ये शेयर 18 फीसदी से ज्यादा टूटा है। IOB को संभाल चुके R Subramania kumar को 3 साल के लिए बैंक का MD और CEO बनाया गया है।

LIC के शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। आज एंकर इन्वेस्टर्स का लॉक इन पीरियड खत्म हुआ है। एंकर निवेशकों के पास हैं करीब 1% हिस्सेदारी है। उधर NCLAT से Amazon को बड़ा झटका लगा है। अपीलेट ट्रिब्यूनल ने CCI के फैसले को सही ठहराया है। कंपनी को 45 दिन में 200 करोड़ रुपये की पेनाल्टी चुकानी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें