Get App

J Kumar Infra का शेयर 12 दिन में 38% मजबूत, कमजोर बाजार में भी दिखा रहा दम

मार्च, 2022 में समाप्त तिमाही के अच्छे नतीजे जारी करने के लिए सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर पिछले 12 ट्रेडिंग सेशन में 38 फीसदी मजबूत हो चुका है। जनवरी-मार्च, 2022 में तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) दोगुने से ज्यादा बढ़कर 74 करोड़ रुपये हो गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 10, 2022 पर 2:40 PM
J Kumar Infra का शेयर 12 दिन में 38% मजबूत, कमजोर बाजार में भी दिखा रहा दम
J Kumar Infra वित्त वर्ष 23 में 5,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने की उम्मीद कर रही है, जिसमें से 20 फीसदी अभी तक हासिल हो चुके हैं

J Kumar Infraprojects  Shares : जे कुमार इन्फ्राप्रोजेक्ट्स (JKIL) अपने मजबूत बिजनेस आउटलुक के दम पर शुक्रवार को इंट्राडे में लगभग 10 फीसदी की मजबूती के साथ 307 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो उसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। साथ ही यह अप्रैल, 2018 के बाद का हाई भी है। इसकी तुलना में, दोपहर 2 बजे सेंसेक्स 1,046 अंक यानी 1.89 फीसदी की गिरावट के साथ 54,270 पर बना हुआ है।

12 ट्रेडिंग सेशन में 38 फीसदी मजबूत

मार्च, 2022 में समाप्त तिमाही के अच्छे नतीजे जारी करने के लिए सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर पिछले 12 ट्रेडिंग सेशन में 38 फीसदी मजबूत हो चुका है। जनवरी-मार्च, 2022 में तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) दोगुने से ज्यादा बढ़कर 74 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी को मजबूत ऑपरेशनल प्रदर्शन का फायदा मिला। वहीं एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 33 करोड़ रुपये रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें