J Kumar Infraprojects Shares : जे कुमार इन्फ्राप्रोजेक्ट्स (JKIL) अपने मजबूत बिजनेस आउटलुक के दम पर शुक्रवार को इंट्राडे में लगभग 10 फीसदी की मजबूती के साथ 307 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो उसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। साथ ही यह अप्रैल, 2018 के बाद का हाई भी है। इसकी तुलना में, दोपहर 2 बजे सेंसेक्स 1,046 अंक यानी 1.89 फीसदी की गिरावट के साथ 54,270 पर बना हुआ है।