Get App

Sun Pharma की जेफरीज ने बढ़ाई रेटिंग, जानिए क्या है टारगेट

कंपनी ने 2021 में अपना Winlevi नाम का प्रोडक्ट लॉन्च किया था। जेफरीज को उम्मीद है कि Winleviकी बिक्री में आई तेजी के चलते वित्त वर्ष 2023 में Absorica की बिक्री में आई गिरावट की भरपाई करने में सहायता मिलेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 20, 2022 पर 12:43 PM
Sun Pharma की जेफरीज ने बढ़ाई रेटिंग, जानिए क्या है टारगेट
जेफरीज का मानना है कि अगले 2 साल के दौरान सन फार्मा की अमेरिकी स्पेशियलिटी डिवीजन की बिक्री सालाना आधार पर 12 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 14.1 करोड़ डॉलर रहेगी

Sun Pharma share price: ब्रोकरेज फर्म जेफरीज इंडिया (Jefferies India ) ने देश की दिग्गज फार्मा कंपनी सन फार्मा ( Sun Pharmaceuticals Industries) पर जोरदार भरोसा जताया है। ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक की रेटिंग "underperform" से बढ़ाकर "buy" कर दिया है और इसका टारगेट प्राइस भी 775 रुपये से बढ़ाकर 910 रुपये कर दिया है।

जेफरीज का मानना है कि सन फार्मा को उसके स्पेशियलिटी पोर्टफोलियो और भारतीय कारोबार में होने वाली ग्रोथ से फायदा मिलेगा। इसके पहले सन फार्मा ने अपने गाइडेंस में उम्मीद जताई थी कि वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की बिक्री में लो सिंगल से डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिल सकती है। कंपनी की आगे की ग्रोथ इंडस्ट्रीज की ग्रोथ की तुलना में ज्यादा रह सकती है। जेफरीज का मानना है कि सन फार्मा इस समय हाई रिस्क वाले जेनरिक पोर्टफोलियो पर बहुत ज्यादा निर्भर नहीं है। ऐसे में कंपनी अपना गाइडेंस आसानी से हासिल कर सकती है।

जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगले 2 साल में कंपनी के कारोबार की ग्रोथ Ilumya, Cequa और Winlevi जैसे प्रोडक्टों के ग्रोथ पर निर्भर करेगी। भारत में सन फार्मा की सेल्स फोर्स में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की योजना है जिससे आगे कंपनी के सेल्स ग्रोथ इंडस्ट्री लेवल से ऊपर रह सकती है।

जेफरीज का कहना है कि वित्त वर्ष 2022 में स्पेशियलिटी सेगमेंट में सन फार्मा ने मजबूत ग्रोथ हासिल की है। इस ग्रोथ में Ilumya की बिक्री का सबसे बड़ा योगदान है। इस अवधि में Absorica की बिक्री में आई गिरावट की भरपाई Levulan की बिक्री में आई बढ़ोतरी से हो गई है। कंपनी को Cequa,Levulanऔर Odomzo जैसे प्रोडक्ट की बिक्री में बढ़त से भी अच्छा सपोर्ट मिला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें