Sun Pharma share price: ब्रोकरेज फर्म जेफरीज इंडिया (Jefferies India ) ने देश की दिग्गज फार्मा कंपनी सन फार्मा ( Sun Pharmaceuticals Industries) पर जोरदार भरोसा जताया है। ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक की रेटिंग "underperform" से बढ़ाकर "buy" कर दिया है और इसका टारगेट प्राइस भी 775 रुपये से बढ़ाकर 910 रुपये कर दिया है।