Get App

खिलाड़ी नंबर 1- शेयर बाजार के कमाई वाले खेल में एक खिलाडी के शेयर ने दिया 4% का रिटर्न, जानें आज कहां है इनकी नजर

रूपक डे के सुझाये स्टॉक्स ने पहले दिन की समाप्ति पर 4.51% का रिटर्न दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 13, 2022 पर 12:00 PM
खिलाड़ी नंबर 1- शेयर बाजार के कमाई वाले खेल में एक खिलाडी के शेयर ने दिया 4% का रिटर्न, जानें आज कहां है इनकी नजर
शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी नंबर 1 में जानिये किन स्टॉक्स पर हैं खिलाड़ियों ने लगाया दांव

सीएनबीसी-आवाज़ के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में नया हफ्ता आज से शुरू हो रहा है। इस हफ्ते 3 नए खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। पिछले 3 हफ्तों के विजेताओं के बीच इस हफ्ते मुकाबला हो रहा है। इस हफ्ते LKP Securities के रुपक डे, The Streets के कुणाल राम्भिया और Angel One के समीत चव्हाण के बीच मुकाबला हो रहा है।

KHILADI TOP CALLS DAY-1

पहले दिन की रूपक डे की टॉप कॉल Guj Amb Exp रही जिसने 4% का रिटर्न दिया

पहले दिन की समीत चव्हाण की टॉप कॉल APL APOLLO रही जिसने 3.6% का रिटर्न दिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें