सीएनबीसी-आवाज़ के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में नया हफ्ता आज से शुरू हो रहा है। इस हफ्ते 3 नए खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। पिछले 3 हफ्तों के विजेताओं के बीच इस हफ्ते मुकाबला हो रहा है। इस हफ्ते LKP Securities के रुपक डे, The Streets के कुणाल राम्भिया और Angel One के समीत चव्हाण के बीच मुकाबला हो रहा है।