पिछले कुछ कारोबारी सत्रों के कंसोलीडेशन जैसे मूवमेंट के बाद भारतीय शेयर बाजार ने 2021 के आखिरी कारोबारी सत्र में तेजी दिखाने की कोशिश की। शुक्रवार को निफ्टी 150 अंक की बढ़त के साथ 17,354 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 459 अंको की बढ़त के साथ 58,253 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि Nifty Bank 418 अंकों की बढ़त के साथ 35,481 के स्तर पर बंद हुआ था। बाजार जानकारों का कहना है कि बाजार के करेंट चार्ट पैटर्न से इस बात का संकेत मिलता है कि शॉर्ट टर्म में बाजार में और तेजी आ सकती है।
