Get App

Market last week : बीते हफ्ते हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, रुपया गिरकर रिकॉर्ड लो पर आया

BSE Sensex पर नजर डालें तो पिछले हफ्ते ITC के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। इसके बाद Infosys, State Bank of India और Larsen & Toubro की नंबर रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 03, 2022 पर 11:17 AM
Market last week : बीते हफ्ते हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, रुपया गिरकर रिकॉर्ड लो पर आया
हफ्ते के अंत में Sensex 179.95 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 52907.93 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 52.75 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 15752 के स्तर पर बंद हुआ है

1 जुलाई को खत्म हुए पूरे हफ्ते में बाजार कंसोलीडेशन के मोड में रहा। भारी उतार-चढ़ाव के बीच इस हफ्ते बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ है। गिरता रुपया, एफआईआई की लगातार बिकवाली, जून महीने के मजबूत ऑटो बिक्री आंकड़े, दूसरा सबसे बड़ा मासिक जीएसटी कलेक्शन आंकड़ा, मिले-जुले ग्लोबल संकेत और डाओ जोंस के 1962 के बाद का सबसे खराब हफ्ता रहना, ये सब इस हफ्ते के हाईलाइट्स रहे।

हफ्ते के अंत में Sensex 179.95 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 52907.93 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 52.75 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 15752 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि जून महीने में सेंसेक्स 4.5 फीसदी की गिरावट के साथ और निफ्टी 4.8 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

पिछले हफ्ते BSE स्मॉल-कैप 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। Dhanvarsha Finvest, Yaari Digital Integrated Services,Shalimar Paints, Steel Exchange India,Orient Bell, GRM Overseas और Rajratan Global जैसे स्मॉलकैप शेयरों में 20-57 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। जबकि Gayatri Projects, Future Lifestyle Fashions, Future Supply Chain Solutions, Elgi Equipments, Asian Granito India, DB Realty, SEPC और Johnson Controls -Hitachi Air Conditioning India में 10-14 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें