Get App

बाजार में कंसोलिडेशन का मूड, जानिये मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सरडा के शानदार ट्रेड्स और सस्ता ऑप्शन

निफ्टी में आज दोपहर 12 बजे के दौरान 17700, 17600 और 17500 के लेवल पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव नजर आये

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 06, 2022 पर 1:45 PM
बाजार में कंसोलिडेशन का मूड, जानिये मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सरडा के शानदार ट्रेड्स और सस्ता ऑप्शन
मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सरडा ने कहा कि निफ्टी का स्ट्र्क्चर पॉजिटिव है लेकिन आज ये एक दायरे में कारोबार करता हुआ नजर आयेगा

अच्छी शुरुआत के बाद बाजार में कंसोलिडेशन नजर आ रहा है। निफ्टी 17650 के आसपास टिकने में कामयाब रहा है। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज की हमारी एक्सपर्ट मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सरडा हैं। शिवांगी ने बाजार पर अपनी रणनीति बताई। इसके साथ ही उन्होंने अपने दमदार ट्रेड सुझाये और एक साथ सस्ता ऑप्शन भी बताया।

NIFTY पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 17700, 17800 और 17900 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 17700, 17600 और 17500 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

सब समाचार

+ और भी पढ़ें