दुनिया के सबसे बड़े कमोडिटी कंज्यूमर चीन से पॉजिटिव खबर आने के बाद सेंटीमेंट सुधरने से 31 मई को मेटल कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली। चीन के शांघाई रीजन ने आज सुबह जानकारी दी कि पिछले कुछ महीनों कोविड-19 से निपटने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों को हटाया जा रहा है। इस एलान के साथ ही चीन के शंघाई रीजन में कारोबारी गतिवधियां फिर से शुरू होती नजर आएंगी। इसके अलावा आज ही चीन के फैक्ट्री ग्रोथ आंकड़े आए हैं जो उम्मीद से बेहतर रहे हैं। इस खबर से भी मेटल शेयरों को बूस्ट मिला।