Get App

Movers & Shakers: 5 हफ्ते से जारी तेजी थमी, बीते हफ्ते इन शेयरो में रही जोरदार हलचल

टाइटन के शेयरों में पिछले हफ्ते 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। टाटा ग्रुप की ये कंपनी अमेरिका और पश्चिम एशिया में विस्तार पर काम कर रही है। इस खबर के चलते ये शेयर पिछले हफ्ते तेजी में रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 28, 2022 पर 3:38 PM
Movers & Shakers: 5 हफ्ते से जारी तेजी थमी, बीते हफ्ते इन शेयरो में रही जोरदार हलचल
एक रिपोर्ट के मुताबिक आरबीआई से लाइसेंस प्राप्त होने के बाद ही SBI Cards and Payment Services क्रेडिट कार्ड जारी कर सकेगी

26 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में भारतीय बाजारों में लगातार 5 हफ्तों की तेजी को ब्रेक लग गया। मिले ग्लोबल संकेतों की बीच बाजार एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ। पिछले कारोबारी हफ्ते सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 58834 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 200 अंकों की गिरावट के साथ 17559 के स्तर पर बंद हुआ। टेक्नोलॉजी, फार्मा, फाइनेंशियल सर्विसेज, चुनिंदा एफएमसीजी और ऑटो शेयरों पर दबाव देखने को मिला था। हालांकि ब्रॉडर मार्केट आउटपरफार्म करता दिखा था। निफ्टी मिडकैप 0.35 फीसदी और स्मॉलकैप 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। हालांकि इस महीने अब तक सेंसेक्स निफ्टी में 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

RBL Bank | CMP: Rs 2089.55 | पिछले हफ्ते आरबीएल बैंक में 24 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। अमेरिका स्थित एक फंड ने कंपनी में ब्लॉक डील के जरिए 50 करोड़ रुपए के शेयरों की खारीदारी की है। इस खबर के चलते ये शेयर पिछले पूरे हफ्ते जोश में रहा।

IDBI Bank | CMP: Rs 45.75 | पिछले हफ्ते आईडीबीआई बैंक में 14 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली। ब्लूमबर्ग की एक रिपो4ट के मुताबिक सरकार आईडीबीआई बैंक में 51 फीसदी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है। बता दें कि IDBI Bank में एलआईसी और सरकार दोनों की संयुक्त हिस्सेदारी 98 फीसदी हिस्सेदारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें