परसिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) ने वैश्विक स्तर पर प्रमुख क्लाउड प्रोवाइडर्स के साथ एक मजबूत क्लाउड पार्टनर इकोसिस्टम बनाने के लिए पिछले 18 महीनों में अच्छा-खासा निवेश किया है। 220 मिलियन डॉलर के अधिग्रहण की श्रृंखला के साथ पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के पास अब मिड-कैप सेक्टर की समान कंपनियों के बीच सबसे शक्तिशाली क्लाउड क्षमताओं में से एक मौजूद है। यह क्लाउड क्षमता इसकी बाजार रणनीति को मजबूत करेगी और ट्रांसफॉर्मेशन से ग्राहकों को और सुविधाएं प्राप्त होंगी।