Footwear Shares : लिबर्टी शूज (Liberty Shoes) और कैम्पस एक्टिववियर (Campus Activewear) के शेयरों के बुधवार, 12 अक्टूबर को नई ऊंचाई पर पहुंचने के साथ फुटवियर कंपनियों के शेयरों में दमदार रैली जारी रही। दरअसल फुटवियर स्टॉक्स को मजबूत बिजनेस आउटलुक के दम पर सपोर्ट मिल रहा है।