Get App

Multibagger Stocks : तीन हफ्ते में 1 लाख रुपये बना दिए 2 लाख, जानिए क्यों भाग रहा जूता बनाने वाली कंपनी का शेयर

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत के फुटवियर सेक्टर में खासी संभावनाएं हैं और निकट भविष्य में प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट में 10 गुनी बढ़ोतरी की जा सकती है

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Oct 12, 2022 पर 9:13 PM
Multibagger Stocks : तीन हफ्ते में 1 लाख रुपये बना दिए 2 लाख, जानिए क्यों भाग रहा जूता बनाने वाली कंपनी का शेयर
इंट्राडे में खादिम इंडिया (Khadim India), बाटा इंडिया (Bata India), रिलेक्सो फुटवियर (Relaxo Footwears) और मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) के शेयरों में भी इंट्राडे में 10 फीसदी तक की तगड़ी रैली देखने को मिली

Footwear Shares : लिबर्टी शूज (Liberty Shoes) और कैम्पस एक्टिववियर (Campus Activewear) के शेयरों के बुधवार, 12 अक्टूबर को नई ऊंचाई पर पहुंचने के साथ फुटवियर कंपनियों के शेयरों में दमदार रैली जारी रही। दरअसल फुटवियर स्टॉक्स को मजबूत बिजनेस आउटलुक के दम पर सपोर्ट मिल रहा है।

इन दोनों स्टॉक्स के अलावा खादिम इंडिया (Khadim India), बाटा इंडिया (Bata India), रिलेक्सो फुटवियर (Relaxo Footwears) और मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) के शेयरों में भी इंट्राडे में 10 फीसदी तक की तगड़ी रैली देखने को मिली।

सरकार को क्यों है इस सेक्टर पर भरोसा

फुटवियर सेक्टर इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रहा है। कंज्यूमर डिजाइन, आराम जैसे फीचर्स पर खासा गौर कर रहे हैं। चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा बड़ा फुटवियर बाजार है। दुनिया में फुटवियर मार्केट 224.6 अरब डॉलर का है और यह 4 फीसदी की दर से बढ़ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें