New age stocks : पिछले हफ्ते तीसरी तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद न्यू-एज स्टॉक्स खासे सुर्खियों में हैं। इस बीच इनवेस्टर और ब्रांड स्ट्रैटजिस्ट साफिर आनंद (Safir Anand) का भी रुख हाल के प्रदर्शन के बाद न्यू एज कंपनियों पर बदल गया है। मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि शुरुआत में मुझे इन ओवरसब्सक्राइब आईपीओ और उनकी वैल्युएशन पर संदेह था। ये स्टॉक्स इश्यू प्राइस से 60-70 फीसदी तक टूट गए थे। आनंद ने कहा कि अब पिछले महीने मेरा रुख इन पर बदल गया है। उन्होंने कहा, “मैंने जोमैटो और पेटीएम के साथ ही नायका जैसी कुछ न्यू एज कंपनियों में निवेश किया है।”