Get App

Nykaa सहित न्यू-एज स्टॉक्स पर बुलिश हुए Safir Anand, बैंकिंग सहित इन सेक्टर्स पर भी भरोसा बरकरार

New age stocks : इनवेस्टर और ब्रांड स्ट्रैटजिस्ट साफिर आनंद का रुख न्यू एज कंपनियों पर बदल गया है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में मुझे इन ओवरसब्सक्राइब आईपीओ और इतनी ज्यादा वैल्युएशन पर संदेह था। अब वह जोमैटो और पेटीएम के साथ ही नायका जैसी कुछ न्यू एज कंपनियों में निवेश कर चुके हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 21, 2023 पर 5:14 PM
Nykaa सहित न्यू-एज स्टॉक्स पर बुलिश हुए Safir Anand, बैंकिंग सहित इन सेक्टर्स पर भी भरोसा बरकरार
इनवेस्टर और ब्रांड स्ट्रैटजिस्ट साफिर आनंद (Safir Anand) का रुख हाल के प्रदर्शन के बाद न्यू एज कंपनियों पर बदल गया है

New age stocks : पिछले हफ्ते तीसरी तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद न्यू-एज स्टॉक्स खासे सुर्खियों में हैं। इस बीच इनवेस्टर और ब्रांड स्ट्रैटजिस्ट साफिर आनंद (Safir Anand) का भी रुख हाल के प्रदर्शन के बाद न्यू एज कंपनियों पर बदल गया है। मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि शुरुआत में मुझे इन ओवरसब्सक्राइब आईपीओ और उनकी वैल्युएशन पर संदेह था। ये स्टॉक्स इश्यू प्राइस से 60-70 फीसदी तक टूट गए थे। आनंद ने कहा कि अब पिछले महीने मेरा रुख इन पर बदल गया है। उन्होंने कहा, “मैंने जोमैटो और पेटीएम के साथ ही नायका जैसी कुछ न्यू एज कंपनियों में निवेश किया है।”

इन सेक्टर्स में भी किया निवेश

आनंद ने कहा कि उन्होंने बैंकिंग, लॉजिस्टिक्स, डिफेंस, ट्रांसफॉर्मर्स जैसे सेक्टर्स में और कुछ मिड और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी निवेश किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें