Get App

Panacea Biotech ने भविष्य की कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए सरकार के साथ किया करार, मिली बड़ी फंडिंग

आज के कारोबार में Panacea Biotech का शेयर 7.65 अंक यानी 3.73 फीसदी की बढ़त के साथ 212.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 21, 2022 पर 6:57 PM
Panacea Biotech ने भविष्य की कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए सरकार के साथ किया करार, मिली बड़ी फंडिंग
इस स्टॉक का 52 वीक हाई 449.00 रुपये पर है जबकि इसका 52 वीक लो 165.30 रुपये पर है।

एक अंतराष्ट्रीय वैक्सीन डेवलपमेंट संगठन ने Panacea Biotech और केंद्र सरकार के तहत काम करने वाली ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (THSTI) के साथ एक करार किया है जिसके तहत भविष्य में आने वाली संभावित महामारियों से निपटने के लिए मल्टीपल बीटा कोरोना वायरस वैक्सीन का विकास किया जाएगा। यह संगठन इस काम के लिए 1.25 करोड़ डॉलर के सहायता देने के लिए तैयार हो गया है।

बता दें कि बीटा कोरोना वायरस में हाल के इतिहास में दुनिया को तीन बड़ी महामारियां दी है। इसमें से पहली महामारी है 2001 में फैली SARS pandemic। इसके अलावा MERS pandemic जो 2012, 2015 , 2018 में आई महामारी ओर और वर्तमान में चालू कोविड पेनडमिक के लिए जिम्मेदार है।

कोलीजन फॉर इपीडेमिक प्रिपेयर्डनेस इनोवेशन (CEPI) ने एलान किया है कि इसके पिछले वर्ष मार्च में लॉन्च किए गए 20 करोड़ डॉलर के प्रोग्राम के तहत ही इस हालिया अनुदान की घोषणा की गई है । यह प्रोग्राम SARS-Cov-2 वेरिएंट और दूसरे बीटा कोरोना वायरस के खिलाफ एडवांस वैक्सीन डेवलप करने के लिए शुरु किया गया है।

Panacea Biotech ने अपने बयान में कहा कि इस फंडिंग का एलान एक ऐसी वैक्सीन कैंडिडेट के विकास के लिए किया जाएगा जो SARS-Cov-2 वेरिएंट और दूसरे बीटा कोरोना वायरस के खिलाफ व्यापक प्रोटेक्शन देगा। इस बयान में आगे कहा गया है कि CEPI इस मल्टी इपीटोप, नेनोपार्टिकल आधारित वैक्सीन कैन्डिडेट के विकास के उत्पादन प्रक्रिया के लिए 1.25 करोड़ डॉलर की सहायता उपलब्ध कराएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें