Get App

Paytm का शेयर जा सकता है 450 रुपये से नीचे, ऐसे ग्लैमरस IPO से रहें दूर : राम कल्याण मेदुरी

Jama Wealth के सीईओ राम कल्याण मेदुरी ने कहा कि Paytm का अभी तक कोई स्पष्ट बिजनेस मॉडल नहीं है और रिटेल इनवेस्टर को इस पर स्पष्टता हासिल करने और समझने में अभी वक्त लगेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 20, 2022 पर 4:17 PM
Paytm का शेयर जा सकता है 450 रुपये से नीचे, ऐसे ग्लैमरस IPO से रहें दूर : राम कल्याण मेदुरी
राम कल्याण मेदुरी, सीईओ, जमा वेल्थ (Jama Wealth)

जमा वेल्थ (Jama Wealth) के सीईओ राम कल्याण मेदुरी ने इनवेस्टर्स को पेटीएम (Paytm) जैसे ग्लैमरस IPO से दूर रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कंपनी का अभी तक कोई स्पष्ट बिजनेस मॉडल नहीं है और रिटेल इनवेस्टर को इस पर स्पष्टता हासिल करने और समझने में अभी वक्त लगेगा। Paytm का शेयर अपने इश्यू प्राइस से 70 फीसदी टूट चुका है। मेदुरी ने मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही।

इक्विटी कंपनियों के लिए फंड जुटाना होगा मुश्किल

मेदुरी ने कहा, “तब तक यह स्टॉक 450 रुपये (मैक्वायरी का अनुमान) के लक्ष्य से नीचे जा सकता है। कुल मिलाकर हम ऐसे ग्लैमरस IPO से दूर रहते हैं, क्योंकि प्रमोटर्स के बारे में हम ज्यादा नहीं जानते हैं।”

उन्होंने कहा, ग्लोबल सेंट्रल बैंक्स के लिक्विडिटी सोखने के लिए दरें बढ़ाने की शुरुआत करने के साथ इक्विटी कंपनियों के लिए नए राउंड के तहत फंड जुटाना मुश्किल हो सकता है, जिससे वे ज्यादा एग्जिट्स यानी निवेश निकालने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें