जमा वेल्थ (Jama Wealth) के सीईओ राम कल्याण मेदुरी ने इनवेस्टर्स को पेटीएम (Paytm) जैसे ग्लैमरस IPO से दूर रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कंपनी का अभी तक कोई स्पष्ट बिजनेस मॉडल नहीं है और रिटेल इनवेस्टर को इस पर स्पष्टता हासिल करने और समझने में अभी वक्त लगेगा। Paytm का शेयर अपने इश्यू प्राइस से 70 फीसदी टूट चुका है। मेदुरी ने मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही।