Get App

बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव मुमकिन, इंट्राडे में इन शेयरों पर लगाएं दांव, हो सकती है जोरदार कमाई

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म अपट्रेंड कायम है। हालांकि इसमें वॉलैटिलिटी बनी रहेगी। निफ्टी इस समय 16800-17000 के स्तर के आसपास निफ्टी अपने अहम रजिस्टेंस के तरीफ नजर आ रहा है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 14, 2022 पर 10:14 AM
बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव मुमकिन, इंट्राडे में इन शेयरों पर लगाएं दांव, हो सकती है जोरदार कमाई
ब्रॉडर मार्केट पर नजर डालें तो पिछले हफ्ते बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.90 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी

शुक्रवार को बाजार में मिलेजुले ग्लोबल संकेतों और जियोपॉलिटिकल मोर्चे पर अनिश्चितताओं के बीच बाजार में लगातार चौथे दिन बढ़त देखने को मिली थी। शुक्रवार के कारोबार के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी हल्की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहें थे। बीएसई सेंसेक्स 86 अंक की बढ़त के साथ 55,550 के स्तर पर बंद हुआ था । वहीं निफ्टी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 16,630 के स्तर पर बंद हुआ था।

ब्रॉडर मार्केट पर नजर डालें तो पिछले हफ्ते बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.90 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी जबकि बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। साप्ताहिक आधार पर देखें तो पिछले हफ्ते सेंसेक्स 1,216 अंक यानी 2.23 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 385 और 2.37 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

महंगाई आंकड़ो पर रहेगी बाजार की नजर

अब बाजार की नजर सोमवार यानी आज ही आ सकने वाले महंगाई आंकड़ो पर है। Reuters की तरफ से अर्थशास्त्रियों के बीच कराए गए एक पोल के मुताबिक फरवरी महीने में रिटेल महंगाई में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें