शुक्रवार को बाजार में मिलेजुले ग्लोबल संकेतों और जियोपॉलिटिकल मोर्चे पर अनिश्चितताओं के बीच बाजार में लगातार चौथे दिन बढ़त देखने को मिली थी। शुक्रवार के कारोबार के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी हल्की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहें थे। बीएसई सेंसेक्स 86 अंक की बढ़त के साथ 55,550 के स्तर पर बंद हुआ था । वहीं निफ्टी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 16,630 के स्तर पर बंद हुआ था।