देश भर में मल्टीप्लेक्स ;चैन चलाने वाली दिग्गज कंपनी पीवीआर लिमिटेड (PVR Limited) ने आज बाजार समय के दौरान ही अपने नतीजे जारी कर दिये हैं। सालाना आधार पर कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है। कंपनी के शानदार नतीजों को पीवीआर के स्टॉक ने भी सलामी दी है। कंपनी द्वारा रिजल्ट जारी करने के बाद इस स्टॉक में तेजी नजर आई है। कंपनी ने पहली तिमाही में 53 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है।
