Get App

घाटे से मुनाफे में आई PVR, पहली तिमाही में हुआ 53 करोड़ का मुनाफा, शेयर ने भी दी सलामी

सालाना आधार पर कंपनी की आय पिछले वित्तीय साल की पहली तिमाही के 59 करोड़ रुपये से बढ़कर इस साल की पहली तिमाही में 981 करोड़ रुपये हो गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 21, 2022 पर 5:20 PM
घाटे से मुनाफे में आई PVR, पहली तिमाही में हुआ 53 करोड़ का मुनाफा, शेयर ने भी दी सलामी
PVR ने जून तिमाही के रिजल्ट जारी करने करते हुए बताया कि कंपनी को 53 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा हुआ है

देश भर में मल्टीप्लेक्स ;चैन चलाने वाली दिग्गज कंपनी पीवीआर लिमिटेड (PVR Limited) ने आज बाजार समय के दौरान ही अपने नतीजे जारी कर दिये हैं। सालाना आधार पर कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है। कंपनी के शानदार नतीजों को पीवीआर के स्टॉक ने भी सलामी दी है। कंपनी द्वारा रिजल्ट जारी करने के बाद इस स्टॉक में तेजी नजर आई है। कंपनी ने पहली तिमाही में 53 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही के लिए पीवीआर का कंसोलिडेटेड मुनाफा 53 करोड़ रुपये रहा है जबकि पोल के मुताबिक इसके 35 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। दर्शकों द्वारा पिछले कुछ महीनों में मल्टीप्लेक्स में जाकर फिल्मों का लुत्फ उठाने का असर मल्टीप्लेक्स कंपनी के नतीजों पर साफ देखने को मिला है।

नतीजे जारी होने के बाद आज पीवीआर का शेयर एनएसई पर 2.42 बजे 2.45 प्रतिशत या 45.45 अंक ऊपर 1929.90 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था

बता दें कि पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी को 219 करोड़ रुपये का घाटा हुआ जिसके मुकाबले इस साल की जून तिमाही में कंपनी को 53 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें