RBL Bank के शेयर आज यानी 27 दिसंबर को 20% गिरकर 52 हफ्तों के निचले स्तर पर आ गए। सुबह 10.33 बजे इसके शेयर 18.45% नीचे 140.60 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। इससे पहले 26 दिसंबर को RBI ने योगेश कुमार दयाल को RBL Bank के बोर्ड का एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त कर लिया है।