Get App

RBL Bank के शेयर 20% टूटे, जानिए इस पर ब्रोकरेज हाउस की क्या है राय

आरबीएल बैंक पर जानिये ब्रोकरेजेस की रिपोर्ट

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 27, 2021 पर 12:47 PM
RBL Bank के शेयर 20% टूटे, जानिए इस पर ब्रोकरेज हाउस की क्या है राय
RBL Bank पर क्या है ब्रोकरेजेस की राय

RBL Bank के शेयर आज यानी 27 दिसंबर को 20% गिरकर 52 हफ्तों के निचले स्तर पर आ गए। सुबह 10.33 बजे इसके शेयर 18.45% नीचे 140.60 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। इससे पहले 26 दिसंबर को RBI ने योगेश कुमार दयाल को RBL Bank के बोर्ड का एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त कर लिया है।

बैंक ने एक प्रेस रिलीज के जरिए बताया, "रिजर्व बैंक ने मिस्टर योगेश कुमार दयाल को अगले दो साल के लिए RBL Bank का एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त किया है। यानी वह 24 दिसंबर 2021 से लेकर 23 दिसंबर 2023 तक एडिशनल डायरेक्टर रहेंगे।

RBI ने RBL Bank के MD और CEO विश्वेसर ओझा (VISHWAVIR AHUJA) छुट्टी पर गए। जबकि मौजूदा ED RAJEEV AHUJA को अंतरिम MD और CEO नियु्क्त किया गया है। वहीं RBL BANK ने कॉन्फ्रेंस कॉल में कहा था कि बैंक मैनेजमेंट को RBI का पूरा सपोर्ट है। तीसरी तिमाही में बैंक के परफॉर्मेंस में और सुधार होगा। उधर All India Bank Employee's Association ने वित्त मंत्री से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि किसी सरकारी बैंक में merger की संभावनाएं तलाशें। जानते हैं इस ऐक्शन और घटनाक्रम के बाद आरबीएल बैंक पर क्या है ब्रोकरेजेस का नजरिया-

BROKERAGES ON RBL BANK

सब समाचार

+ और भी पढ़ें