Get App

Asian Paints के नतीजे रहे दमदार, ब्रोकरेज फर्मों से जानिये कमाई के लिए शेयर में और कितना है दम

ASIAN PAINTS का मुनाफा 80.4 प्रतिशत बढ़कर 1,036 करोड़ रुपये और आय 54 प्रतिशत बढ़कर 8,607 करोड़ रुपये रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 27, 2022 पर 6:56 PM
Asian Paints के नतीजे रहे दमदार, ब्रोकरेज फर्मों से जानिये कमाई के लिए शेयर में और कितना है दम
CREDIT SUISSE ने ASIAN PAINTS पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देकर शेयर का टारगेट प्राइस 3800 रुपये तय किया है

एशियन पेंट्स (Asian Paints) के मुनाफे में जून तिमाही में सालाना आधार पर 80.4 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला। सालाना आधार पर जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 80.4 प्रतिशत बढ़कर 1,036 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 22 की पहली तिमाही में कंपनी को कोविड की दूसरी लहर के कारण सिर्फ 574.30 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 54 प्रतिशत बढ़कर 8,607 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले वित्त वर्ष 22 की जून तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 5,585.36 करोड़ रुपये रही थी।

BROKERAGES ON ASIAN PAINTS

CREDIT SUISSE की ASIAN PAINTS पर निवेश राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें