Get App

RIL Q4 Preview- 38% बढ़ सकता है कंसोलिडेटेट मुनाफा, रिफाइनिंग कारोबार में दिखेगी जोरदार तेजी

ग्लोबल ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन में उछाल के चलते Reliance के रिफाइनिंग कारोबार में बढ़त देखने को मिलेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड May 06, 2022 पर 10:23 AM
RIL Q4 Preview- 38% बढ़ सकता है कंसोलिडेटेट मुनाफा, रिफाइनिंग कारोबार में दिखेगी जोरदार तेजी
RIL की कंसोलिडेटेड आय रिफाइनिंग कारोबार में वृद्धि के चलते 43 प्रतिशत बढ़कर 2.1 लाख करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है

मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी RELIANCE INDUSTRIES आज चौथी तिमाही के नतीजे पेश करेगी। कंपनी द्वारा बंपर नतीजे पेश किये जाने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2021-22 की मार्च तिमाही के नतीजे रिफाइनिंग, टेलीकॉम और रिटेल बिजनेस की वजह से नतीजे शानदार रहने की संभावना है हालांकि पेट्रोकेमिकल बिजनेस में कुछ कमजोरी नजर आ सकती है।

सालाना आधार पर चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 38 प्रतिशत बढ़कर 17167 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है। मनीकंट्रोल द्वारा किये गये सर्वेक्षण में छह ब्रोकरेजेस का औसत अनुमान का आंकड़ा लगभग समान ही देखने को मिला है।

वहीं रिफाइनिंग कारोबार में जोरदार कमाई के चलते सालाना आधार पर चौथी तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 43 प्रतिशत बढ़कर 2.1 लाख करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है।

विश्लेषकों को उम्मीद है कि रूस पर लगाये प्रतिबंधों के कारण वैश्विक स्तर पर ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन बढ़ने से रिलायंस के रिफाइनिंग कारोबार को फायदा होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें