आम निवेशक और रिटेल इनवेस्टर्स के साथ ही बाजार विश्लेषक वैल्यू स्टॉक और उसमें कमाई का पता लगाने के लिए टॉप निवेशकों के पोर्टफोलियो को खंगालते रहते हैं। वे ऐसे पोर्टफोलियो देखते हैं जिसमें स्मार्ट मनी चल रही है। विजय केडिया भी ऐसे ही एक टॉप निवेशक हैं जिनका रिटेल निवेशक अनुसरण करते हैं। विजय केडिया ने एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी (Elecon Engineering Company) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। इस पर रिटेल निवेशक अपनी निगाहें लगाये रखते हैं।