Get App

Rocket Share : एक साल में 195% चढ़ा शेयर, विजय केडिया ने बढ़ाई हिस्सेदारी, क्या हो आपकी स्ट्रैटजी

विजय केडिया ने इस इंजीनियरिंग कंपनी में 0.03 प्रतिशत हिस्सेदारी या 13,713 शेयर खरीदे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 12, 2022 पर 12:09 PM
Rocket Share : एक साल में 195% चढ़ा शेयर, विजय केडिया ने बढ़ाई हिस्सेदारी, क्या हो आपकी स्ट्रैटजी
पिछले एक साल में ये शेयर 195 प्रतिशत की तेजी दिखाते हुए 63 रुपये से बढ़कर 185 रुपये हो गया है

आम निवेशक और रिटेल इनवेस्टर्स के साथ ही बाजार विश्लेषक वैल्यू स्टॉक और उसमें कमाई का पता लगाने के लिए टॉप निवेशकों के पोर्टफोलियो को खंगालते रहते हैं। वे ऐसे पोर्टफोलियो देखते हैं जिसमें स्मार्ट मनी चल रही है। विजय केडिया भी ऐसे ही एक टॉप निवेशक हैं जिनका रिटेल निवेशक अनुसरण करते हैं। विजय केडिया ने एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी (Elecon Engineering Company) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। इस पर रिटेल निवेशक अपनी निगाहें लगाये रखते हैं।

मिंट में छपी खबर के मुताबिक जनवरी से मार्च 2022 में विजय केडिया ने कंपनी में 39,713 शेयर या 0.03 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदते हुए कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 1.16 प्रतिशत से बढ़ाकर 1.19 प्रतिशत कर ली है।

Elecon Engineering Company के शेयर भाव का लेखा-जोखा

2022 की शुरुआत के बाद कंसोलिडेशन में रहने के बाद इस रॉकेट स्टॉक ने पिछले कुछ सत्रों में तेजी नजर आई है। पिछले एक महीने में विजय केडिया के पोर्टफोलियो वाला स्टॉक लगभग 16.50 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले 6 महीनों में यह 10 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। पिछले एक साल में ये शेयर लगभग 63 रुपये से बढ़कर 185 रुपये हो गया है। इस लिहाज देखा जाये तो इसमें 195 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें