Get App

Sandur Manganese : इस शेयर ने 7 दिन में दिया 50% का दमदार रिटर्न, अब राइट इश्यू के लिए हुआ एक्स-डेट

10 अप्रैल, 2022 को कंपनी के बोर्ड ने अपने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 1 इक्विटी शेयर पर 2 राइट इश्यू जारी करने को मंजूरी दी थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 26, 2022 पर 4:45 PM
Sandur Manganese : इस शेयर ने 7 दिन में दिया 50% का दमदार रिटर्न, अब राइट इश्यू के लिए हुआ एक्स-डेट
पिछले सात दिन में शेयर में लगभग 50 फीसदी की मजबूती दर्ज की जा चुकी है, जो 15 जुलाई, 2022 को 824 रुपये के स्तर पर था

Sandur Manganese Shares : संदूर मैगनीज एंड आयरन ओर का शेयर मंगलवार को इंट्राडे में बीएसई पर 18 फीसदी मजबूत होकर 1,232 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले शेयर 2:1 के रेश्यो में बोनस के साथ एक्स-डेट हो गया। पिछले सात दिन में शेयर में लगभग 50 फीसदी की मजबूती दर्ज की जा चुकी है, जो 15 जुलाई, 2022 को 824 रुपये के स्तर पर था। इससे पहले शेयर ने 12 अप्रैल, 2022 को 1,700.13 रुपये का स्तर छूआ था, जो उसका 52 हफ्ते का हाई है।

10 अप्रैल, 2022 को कंपनी के बोर्ड ने अपने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 1 इक्विटी शेयर पर 2 राइट इश्यू जारी करने को मंजूरी दी थी।

कंपनी ने इक्विटी शेयर राइट्स के लिए इलिजिबल शेयरहोल्डर्स के नाम तय करने के लिए 27 जुलाई की रिकॉर्ड डेट तय की थी। राइट इश्यू 8 अगस्त को खुलेगा और 29 अगस्त को बंद हो जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें