Sandur Manganese Shares : संदूर मैगनीज एंड आयरन ओर का शेयर मंगलवार को इंट्राडे में बीएसई पर 18 फीसदी मजबूत होकर 1,232 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले शेयर 2:1 के रेश्यो में बोनस के साथ एक्स-डेट हो गया। पिछले सात दिन में शेयर में लगभग 50 फीसदी की मजबूती दर्ज की जा चुकी है, जो 15 जुलाई, 2022 को 824 रुपये के स्तर पर था। इससे पहले शेयर ने 12 अप्रैल, 2022 को 1,700.13 रुपये का स्तर छूआ था, जो उसका 52 हफ्ते का हाई है।