एसआरएफ (SRF) ने कल 21 जुलाई को वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजों की घोषणा की। कंपनी ने जून तिमाही के लिए अच्छे नतीजे में पेश किये। सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 54% बढ़कर 608 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा कंपनी के रेवेन्यू में भी 44% का उछाल देखने को मिला। हालांकि मार्जिन में बढ़त अनुमान से थोड़ी कम रही।