Get App

SRF और RBL BANK पर नतीजों के बाद दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों का निवेश नजरिया

जून तिमाही के दौरान SRF का मुनाफा 54% बढ़कर 608 करोड़ हो गया जबकि कंपनी के रेवेन्यू में भी 44% का उछाल देखने को मिला

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 22, 2022 पर 9:43 AM
SRF और RBL BANK पर नतीजों के बाद दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों का निवेश नजरिया
CREDIT SUISSE ने RBL BANK पर कहा कि एसेट क्वालिटी में सुधार नजर आया लेकिन ऑपरेटिंग प्रॉफिट में कमजोरी देखने को मिली

एसआरएफ (SRF) ने कल 21 जुलाई को वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजों की घोषणा की। कंपनी ने जून तिमाही के लिए अच्छे नतीजे में पेश किये। सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 54% बढ़कर 608 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा कंपनी के रेवेन्यू में भी 44% का उछाल देखने को मिला। हालांकि मार्जिन में बढ़त अनुमान से थोड़ी कम रही।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 44 प्रतिशत बढ़कर 3894 रुपये रहा जबकि इसके 3581 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 2678 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी के Fluorochemicals कारोबार में शानदार ग्रोथ रही। कंपनी के Refrigerants, Pharma Propellants में ऊंचे वॉल्यूम रहने से फायदा हुआ। Nylon Tyre Cord के एक्सपोर्ट वॉल्यूम में बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं Nylon Tyre Cord की आय 16% बढ़कर 571 करोड़ रुपये रही। हालांकि कंपनी के पैकेजिंग सेगमेंट में हल्की सुस्ती देखने को मिली। वहीं BOPET और BOPP फिल्म्स में सुस्ती से पैकेजिंग पर दबाव देखने को मिली।

MORGAN STANLEY की SRF पर राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें