Get App

Stock in News: आज के चर्चित स्टॉक्स, जिनमें दिख सकता है भरपूर एक्शन इनसे हरगिज ना चूके नजर

यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर.

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 27, 2021 पर 8:48 AM
Stock in News: आज के चर्चित स्टॉक्स, जिनमें दिख सकता है भरपूर एक्शन इनसे हरगिज ना चूके नजर
खबरों के दम पर किन शेयरों पर दिखेगा एक्शन, आइए डालते हैं एक नजर।

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

RBL पर एक्शन

RBI ने बैंक में अतिरिक्त डायरेक्टर नियुक्त किया है। 2 साल के लिए योगेश दलाल को डायरेक्टर नियुक्त किया है। RBI Bank के MD Vishwavir Ahuja 25 दिसंबर से छुट्टी पर गए है। Rajeev Ahuja को बैंक का अंतरिम MD और CEO बनाया गया है।

RBL BANK की कॉनकॉल

RBL BANK ने Concall में कहा बैंक management को RBI का पूरा Support है। Q3 में बैंक के performance में और सुधार होगा। उधर All India Bank Employee's Association की वित्त मंत्री से हस्तक्षेप की मांग है। कहा किसी सरकारी बैंक में merger की संभावनाएं तलाशे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें