सुनील सिंघानिया के स्वामित्व वाले Abakkus Asset Management ने दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान 12 शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। शीर्ष निवेशक के पास 2,124 करोड़ रुपये से अधिक की कुल संपत्ति वाले 24 शेयर हैं। Abakkus Asset Management अपनी शेयरहोल्डिंग को Abakkus Emerging Opportunities Fund-1, Abakkus Emerging Opportunities Fund और Abakkus Growth Fund-1 के जरिये मैनेज करता है।