Get App

सुनील सिंघानिया ने इन 12 शेयरों में बढ़ाया स्टेक, 9 कंपनियों में कम की हिस्सेदारी

इनके पास सार्वजनिक रूप से 2,124 करोड़ रुपये के नेटवर्थ वाले 24 स्टॉक्स हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 22, 2022 पर 9:19 AM
सुनील सिंघानिया ने इन 12 शेयरों में बढ़ाया स्टेक, 9 कंपनियों में कम की हिस्सेदारी
जानिये किन 12 शेयरों में सुनील सिंघानिया ने बढ़ाया स्टेक क्या इनमें से कोई है आपके पास, 9 कंपनियों में कम की हिस्सेदारी

सुनील सिंघानिया के स्वामित्व वाले Abakkus Asset Management ने दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान 12 शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। शीर्ष निवेशक के पास 2,124 करोड़ रुपये से अधिक की कुल संपत्ति वाले 24 शेयर हैं। Abakkus Asset Management अपनी शेयरहोल्डिंग को Abakkus Emerging Opportunities Fund-1, Abakkus Emerging Opportunities Fund और Abakkus Growth Fund-1 के जरिये मैनेज करता है।

तिमाही के दौरान Sarda Energy and Minerals Ltd उनका पसंदीदा शेयर रहा। इसमें उन्होंने 0.36 प्रतिशत की अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी। इसके साथ कंपनी में उनकी कुल हिस्सेदारी सितंबर में समाप्त तिमाही में 1.22 प्रतिशत से बढ़कर 1.58 प्रतिशत हो गई है। स्टील और मैंगनीज-बेस्ड फेरो मिश्र धातु की निर्माता कंपनी ने दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही के लिए मजबूत नतीजे दर्ज किए थे।

पिछले एक साल के दौरान Sarda Energy & Minerals में 115 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हालांकि पिछले एक महीने में इसमें 7 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

Abakkus Emerging Opportunities Fund – 1 ने Dynamatic Technologies Ltd में अपनी हिस्सेदारी 0.11 प्रतिशत बढ़ा दी, जिससे इसकी कुल हिस्सेदारी 2.08 प्रतिशत हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें