कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में दायरे में कारोबार देखने को मिला। सेंसेक्स 306 अंक गिरकर 55766 पर और निफ्टी 88 अंक गिरकर 16631 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक की फ्लैट क्लोजिंग हुई है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की गिरावट रही है। सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल, IT,PSE शेयरों में रही है। ऑटो, एनर्जी, फार्मा, इंफ्रा शेयरों पर दबाव रहा।