उतार-चढ़ाव के बीच 8 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। एफआईआई यूएस फेड के कठोर मौद्रिक नीति के संकेत के बाद नेट सेलर रहें। इसके अलावा अमेरिका में बढ़ती बॉन्ड यील्ड और रूस पर बढ़ते प्रतिबंधों पर भी अपना असर दिखाया। हालांकि उम्मीद के अनुरुप ही आरबीआई पॉलिसी मीट में ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी ना करने की निर्णय लिया गया। इससे बाजार को सपोर्ट मिला। इसके अलावा बीते हफ्ते HDFC twins के मर्जर की खबर ने भी बाजार को सपोर्ट किया।