Get App

पिछले हफ्ते बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, 150 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयर 10-40% भागे, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है इसकी चाल

अगला हफ्ता काफी एक्शन पैक्ड रहने वाला है। बाजार में वोलैटिलिटी बनी रहेगी। ऐसे में निवेशकों को सलाह है कि वे ऐसे ही स्टॉक पर दांव लगाएं जो बुनियादी तौर पर मजबूत नजर आ रहे हैं और जिनमें कम जोखिम है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 09, 2022 पर 1:46 PM
पिछले हफ्ते बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, 150 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयर 10-40% भागे, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है इसकी चाल
Sharekhan के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि वीकली चार्ट पर निफ्टी ने डोजी पैटर्न जैसा कैंडल बना लिया है जो 17000 के स्तर से हाल में आई तेजी के बाद इसके थोड़ा सुस्ताने की और संकेत कर रहा है

उतार-चढ़ाव के बीच 8 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। एफआईआई यूएस फेड के कठोर मौद्रिक नीति के संकेत के बाद नेट सेलर रहें। इसके अलावा अमेरिका में बढ़ती बॉन्ड यील्ड और रूस पर बढ़ते प्रतिबंधों पर भी अपना असर दिखाया। हालांकि उम्मीद के अनुरुप ही आरबीआई पॉलिसी मीट में ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी ना करने की निर्णय लिया गया। इससे बाजार को सपोर्ट मिला। इसके अलावा बीते हफ्ते HDFC twins के मर्जर की खबर ने भी बाजार को सपोर्ट किया।

पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 170.49 अंक यानी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 59,447.18 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 113.9 अंक यानी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 17,784.35 के स्तर पर बंद हुआ।

सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें तों बीएसई पावर इंडेक्स 9 प्रतिशत, बीएसई एफएमसीजी इंडेक्स 4.4 प्रतिशत और मेटल इंडेक्स 4 प्रतिशत बढ़ा। वहीं बीएसई का इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंडेक्स 2 प्रतिशत फिसल गया।

बीएसई सेंसेक्स पर मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे ज्यादा बढ़त Hindustan Unilever में देखने को मिली। इसके बाद ITC, ICICI Bank और Asian Paints की मार्केट वैल्यू सबसे ज्यादा बढ़ी। वहीं दूसरी तरफ Infosys, Tata Consultancy Services और Reliance Industries की मार्केट वैल्यू में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई। (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें